राजधानी देहरादून में इन दिनों अपराध का ग्राफ जिस प्रकार से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि अपराधी के कहीं आगे चल रहे हैं और पुलिस सिर्फ तमाशा देखती ही नजर आ रही है. पछवादून क्षेत्र जहां पिछले कुछ समय से अपराधी मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है, चोरों ने बुधवार सुबह करीब चार बजे एक साथ दो दुकानों को निशाना बनाया.
चोर यहां आसानी से हजारों रुपए और हजारों सामान ले उड़े. एक दुकान विकासनगर के 28 फुटा रोड पर चोरों का निशाना बनी, जहां शटर तोड़कर आसानी से ना सिर्फ चोर अन्दर घुसे, बल्कि अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देकर आसानी से फरार भी हो गए.
वहीं, हरबर्टपुर के स्माइल स्टोर में जो कि पुलिस चौकी से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है. साथ ही ये स्टोर मेन रोड पर है. यहां पांच चोर ट्रक लेकर पहुंचे. वे अपने काम में इतने माहिर थे कि उन्होंने लोहे के मजबूत शटर को हाथों से ही तोड़ दिया और उनमें से एक चोर दुकान के अन्दर दाखिल हो गया. जहां से उसने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया, लेकिन चोर शायद से भूल गए कि स्टोर में हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे.
ऐसे में ना सिर्फ उनकी चोरी बल्कि उनके चेहरे भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए हैं, जो पुलिस के लिए अहम सुराग है. स्टोर के मालिक अनुज कौशिक और आलोक की मानें तो पुलिस चौकी नजदीक होने के बावजूद ऐसे चोरी हो जाने से ये साफ है कि हमारे क्षेत्र की पुलिस कितनी लापरवाह है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 27, 2015, 10:24 IST