अल्मोड़ा के विश्व-विख्यात चितई गोलू देवता मंदिर (Chitai Golu Devta Temple Almora) में हर रोज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है. देवी-देवताओं के दर्शन कर श्रद्धालुओं को बेहद सुखद अनुभूति होती है, लेकिन मंदिर में उन्हें एक अलग तरह की मुश्किल का भी सामना करना पड़ता है. दरअसल साल 2012 में मंदिर परिसर में करीब 20 लाख रुपये की लागत से शौचालय बनाया गया था. पिछले तीन साल से यह बंद पड़ा है. टॉयलेट बंद होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अल्मोड़ा के चितई गोलू देवता मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, पर शौचालय बंद से होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को काफी मुश्किल होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पानी नहीं होने की वजह से इस शौचालय को बंद किया गया है.
‘न्यूज 18 लोकल’ ने जब इस बाबत अल्मोड़ा के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को जानकारी दी, तो उन्होंने फौरन संबंधित विभाग को शौचालय खुलवाने के निर्देश दिए. साथ ही इसकी सफाई के लिए नगरपालिका को भी निर्देशित किया. गोपाल सिंह चौहान ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शौचालय में पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी और इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |