होम /न्यूज /उत्तराखंड /Almora News: कैदी बाहर जाकर फिर न करें अपराध, इसलिए पढ़ाया जा रहा कंप्यूटर का पाठ

Almora News: कैदी बाहर जाकर फिर न करें अपराध, इसलिए पढ़ाया जा रहा कंप्यूटर का पाठ

अल्मोड़ा की जेल में कैदियों को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम चलता ही रहता है. अब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रोहित भट्ट

अल्मोड़ा: ऊपर स्क्रीन पर आप जो वीडियो देख रहे हैं, इसमें कंप्यूटर पर काम करते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं. यह किसी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का वीडियो नहीं है, बल्कि यह उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल का नजारा है और जो लोग यहां कंप्यूटर सीख रहे हैं वे सभी कैदी हैं. अल्मोड़ा जेल में बंद कैदियों को इन दिनों कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

अल्मोड़ा की जेल ऐतिहासिक जेलों में गिनी जाती है. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के अलावा कई स्वतंत्रता सेनानी इस जेल में रह चुके हैं. वर्तमान में जेल में करीब 370 कैदी हैं, जो सजा काट रहे हैं. इनमें से 16 बंदियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है. कैदियों को सही रास्ते पर लाने के लिए जेल अधीक्षक जयंत पांगती ने यह पहल की है.

पहले मशरूम उत्पादन अब कंप्यूटर प्रशिक्षण
अल्मोड़ा जेल में अधीक्षक जयंत पांगती ने इससे पहले भी कई कार्यक्रम शुरू कराकर कैदियों के उत्थान की कोशिश की हैं. पहले जेल रेडियो, उसके बाद मशरूम उत्पादन और अब कंप्यूटर प्रशिक्षण कैदियों को दिया जा रहा है. अल्मोड़ा की जेल में इन दिनों कैदी कंप्यूटर सीख रहे हैं. कैदियों को कंप्यूटर की शुरुआत से लेकर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं. सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक यहां कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है.

20 से ज्यादा कैदियों को दी जा चुकी ट्रेनिंग
जेल अधीक्षक जयंत पांगती ने बताया कि जेल में 5 कंप्यूटर आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के द्वारा लगाए गए हैं, जिन्हें उनके द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. यहां के कैदियों को बेसिक से लेकर टाइपिंग और अन्य चीजें सिखाई जा रही हैं, जिससे आने वाले समय में जब वे जेल से बाहर जाएं, तो वह खुद का रोजगार या फिर सीएससी सेंटर आदि खोल सकें. जेल अधीक्षक ने बताया कि करीब 20 से ज्यादा कैदी कंप्यूटर ट्रेनिंग ले चुके हैं. उनका ऑनलाइन टेस्ट लिया गया, जिसमें से अधिकतर कैदी ट्रेनिंग में पास हो गए. भविष्य में अन्य कैदियों को भी ट्रेनिंग लगातार दी जाएगी.

Tags: Almora News, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें