अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College) को नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से मान्यता दे दी गई है.मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की गई है. अब 100 छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की पढ़ाई यहां कर सकेंगे. पिछले हफ्ते ही एनएमसी की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था.
करीब 8 साल से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि एमबीबीएस की मान्यता के लिए साल 2017 से निरीक्षण चल रहा था. पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (नई दिल्ली) की टीम ने निरीक्षण किया था, लेकिन फैकल्टी की कमी और संसाधनों के अभाव के चलते मान्यता नहीं मिल पा रही थी. साल 2022 में अब जाकर मान्यता मिल गई है. उन्होंने आगे बताया कि अभी पहली काउंसिलिंग चल रही है. दूसरी काउंसिलिंग में राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों पर प्रवेश होगा. 15 सीटों पर ऑल इंडिया कोटे से प्रवेश होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |