अल्मोड़ा जिले ने नए साल (New Year 2022 in Almora) का स्वागत देवी-देवताओं के दर्शन से किया. विश्व-विख्यात चितई गोलू देवता मंदिर सहित जिले के कई मशहूर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. नए साल पर अल्मोड़ा के मंदिरों में स्थानीय लोग और बाहर से आए पर्यटकों ने मंदिरों में जाकर भगवान से मनोकामना मांगी. साथ ही कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए भी प्रार्थना की.
अल्मोड़ा के चितई गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर, कसार देवी, नंदा देवी और सोनी बिनसर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से लेकर शाम तक तांता लगा रहा. नए साल पर अल्मोड़ा के कुछ इलाकों में काफी जाम भी लगा, जिससे कई घंटों तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |