होम /न्यूज /उत्तराखंड /बच्चों को जागरूक करने स्कूल गई पुलिस हुई भौंचक, छात्रा ने बताया- 63 साल का बुड्डा करता है रेप

बच्चों को जागरूक करने स्कूल गई पुलिस हुई भौंचक, छात्रा ने बताया- 63 साल का बुड्डा करता है रेप

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर इलाके के एक स्कूल से छात्रा के साथ दुष्‍कर्म का मामला आया है.

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर इलाके के एक स्कूल से छात्रा के साथ दुष्‍कर्म का मामला आया है.

Gaura Shakti-Uttarakhand police App: उत्तराखंड पुलिस इन दिनों सभी जिलों में गौरा शक्ति ऐप और उत्तराखंड पुलिस की ऐप को ल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रोहित भट्ट

अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. उत्तराखंड पुलिस इन दिनों सभी जिलों में गौरा शक्ति ऐप और उत्तराखंड पुलिस की ऐप को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसी दिशा में पुलिसकर्मी स्कूल जा-जाकर बच्चों को इसके उपयोग और लड़कियों को किसी भी तरह की मुसीबत के समय गौरा शक्ति ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं. इस बीच सोमेश्वर के एक स्कूल में जब पुलिस पहुंची, तो वहां की एक छात्रा ने पुलिस को सामने देख जो आपबीती सुनाई, उससे सुन सभी के होश उड़ गए. छात्रा ने बताया कि वहीं का रहने वाला एक बुजुर्ग उसके साथ दुष्कर्म करता है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि छात्र-छात्राओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं से बातचीत कर उनको उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देते हुए उनके साथ छेड़खानी (छींटाकसी) व परेशान करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, जिससे छात्राओं के मन में सुरक्षा और पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बढ़ रही है. थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी व महिला सब-इंस्पेक्टर मोनी टम्टा क्षेत्र के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने गए थे.

छात्रा ने बताई आपबीती तो तत्‍काल हुआ एक्‍शन
जागरूकता कार्यक्रम के बाद स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एसआई मोनी टम्टा को बताया कि एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर सिंह उसके साथ दुष्कर्म करता है. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है. उसकी बात सुनकर सब-इंस्पेक्टर हैरान रह गईं. थानाध्यक्ष विजय नेगी ने फौरन इसकी जानकारी एसएसपी प्रदीप कुमार राय को दी. वहीं, एसएसपी ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन केस दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376सी, 506 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर महज दो घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Almora News, Girl rape, Uttarakhand Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें