होम /न्यूज /उत्तराखंड /Almora News: चोर ने दूल्हा-दुल्हन को शगुन में मिले लिफाफों पर किया हाथ साफ, 2 घंटे में पुलिस ने धर लिया

Almora News: चोर ने दूल्हा-दुल्हन को शगुन में मिले लिफाफों पर किया हाथ साफ, 2 घंटे में पुलिस ने धर लिया

अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में पारस जोशी.

अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में पारस जोशी.

अल्मोड़ा के होटल जीवन पैलेस में शादी का रिसेप्शन चल रहा था. चोर की नजर दूल्हे की मां के पर्स पर थी. दरअसल इसी पर्स में ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह खुलेआम चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन अल्मोड़ा पुलिस भी कुछ कम नहीं है. पुलिस चोरों से दो कदम आगे ही है. ताजा मामला माल रोड पर स्थित एक होटल का है, जहां शादी का रिसेप्शन चल रहा था. मौका पाते ही चोर ने दूल्हा-दुल्हन को शगुन में मिले हजारों रुपयों के लिफाफों पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार,अल्मोड़ा के होटल जीवन पैलेस में शादी का रिसेप्शन चल रहा था. चोर की नजर दूल्हे की मां के पर्स पर थी. दरअसल इसी पर्स में दूल्हा दुल्हन को शगुन में मिले लिफाफे रखे थे. मौका मिलते ही वह पर्स लेकर वहां से फरार हो गया. पर्स गायब होने की जानकारी मिलते ही वहां हंगामा हो गया. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

ऐसे पकड़ा गया चोर
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में होटल में लगे सीसीटीवी खंगाले. उसमें एक शख्स पर्स ले जाते हुए नजर आया. उसकी शिनाख्त पारस जोशी नाम से हुई.जिसके बाद एसएसआई सतीश चंद कापड़ी के नेतृत्व में चोर को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और टीम ने बख्शी खोला खंडहर से पारस को पकड़ लिया. उसके पास से पर्स बरामद किया गया. पर्स में36,800 रुपये और कई लिफाफे बरामद हुए.

पहले भी कई मुकदमे दर्ज
एसएसआई सतीश चंद कापड़ी ने बताया कि पारस जोशी के खिलाफ इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वह कई बार जेल जा चुका है. 27 साल के पारस के खिलाफ चोरी के इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है.

Tags: Almora News, Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें