होम /न्यूज /उत्तराखंड /Ayurveda Cancer Treatment: हरिद्वार में इस जगह होता है आयुर्वेद से कैंसर का इलाज, कई राज्यों से आते हैं मरीज

Ayurveda Cancer Treatment: हरिद्वार में इस जगह होता है आयुर्वेद से कैंसर का इलाज, कई राज्यों से आते हैं मरीज

Ayurveda Cancer Treatment In Haridwar: डॉक्टर उदय नारायण पाण्डेय बताते हैं कि आयुर्वेद में ही कैंसर का सटीक इलाज है. गु ...अधिक पढ़ें

    ओम प्रयास
    हरिद्वार.
    हरिद्वार में अब कैंसर का इलाज भी संभव है. हरिद्वार में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों हॉस्पिटल हैं लेकिन इन किसी हॉस्पिटल में भी कैंसर संबंधित इलाज नहीं होता है. वहीं, गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में एकमात्र कैंसर क्लीनिक है, जहां पर रोजाना कैंसर के मरीज आते हैं. गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में स्थित कैंसर शोध क्लीनिक में रोजाना 5 से 6 कैंसर के मरीज आते हैं, जिन्हें देखकर डॉक्टर दवाई देते हैं. डॉक्टरों की मानें तो इस कैंसर क्लीनिक में मरीजों का इलाज केवल आयुर्वेदिक पद्धतियों और दवाइयों से किया जाता है. वहीं, इन दवाइयों से लोगों को काफी आराम हो रहा है, इसलिए पहले से मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.

    डॉक्टर की मानें तो यहां से अब तक कई लोगों को आराम मिला है. डॉक्टर उदय नारायण पाण्डेय बताते हैं कि आयुर्वेद में ही कैंसर का सटीक इलाज है. गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय परिसर में एकमात्र कैंसर की यूनिट है, जहां मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी जाती हैं. हरिद्वार का गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कैंसर क्लिनिक में रोजाना लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, जिसका आयुर्वेद से इलाज किया जाता हैं.

    डॉक्टर उदय नारायण पाण्डेय बताते हैं कि जो मरीज पहली बार में यहां आ जाते हैं, उन्हें तो काफी फर्क महसूस होता है लेकिन जो कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी कराकर आते हैं, उन्हें आराम तो होता है लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाते हैं. वहीं जो पहली बार में आते हैं, उनके ठीक होने के काफी अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं.

    वहीं डॉ राजीव कुमार बताते हैं कि राजकीय गुरुकुल आयुर्वेद में कैंसर का सेटअप नया है, जिसमें अभी कैंसर के मरीजों की संख्या कम है लेकिन रोजाना की बात करें तो कैंसर क्लिनिक पर रोजाना 5-6 कैंसर मरीज आ जाते हैं. उनकी सारी रिपोर्ट चेक कर उनका इलाज किया जाता है. जो मरीज कहीं और ना जाकर पहली बार में यहां अपना इलाज करा रहा है, उसमें ठीक होने को लेकर काफी अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं.

    डॉ राजीव कुमार बताते हैं कि गुरुकुल आयुर्वेदिक कैंसर शोध क्लिनिक में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मरीज आते हैं, जो यहां के आयुर्वेदिक इलाज से काफी ठीक हो रहे हैं.

    Tags: Cancer, Haridwar, Uttrakhand

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें