क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह अस्पताल में भर्ती है.
सतेन्द्र बर्त्वाल
देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में क्रिकेट एकेडमी के कोच नरेंद्र शाह की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. नेहरू कॉलोनी थाने में शाह के खिलाफ तीन महिला क्रिकेटरों ने शिकायत दी है, जिसमें एक तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, SC/ST एक्ट के साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अन्य दोनों तहरीरों पर पुलिस जांच कर रही है, जिनपर भी पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर सकती है. बताया जा रहा है कि दोनों अन्य शिकायतें देने वाली क्रिकेटर भी नरेंद्र शाह की क्रिकेट एकेडमी में ही प्रैक्टिस करती थीं. जिनके साथ ही नरेंद्र शाह ने सेक्सुअली हैरेसमेंट किया था. जिसकी शिकायत भी दोनों क्रिकेटर्स ने नेहरु कॉलोनी थाने भी दी है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले क्रिकेटर कोच नरेंद्र शाह का एक अश्लील ऑडियो सामने आया था. इसमें कोच एक टीनएजर खिलाड़ी के साथ फोन पर अश्लील बात कर रहा था और उसके बाद कोच द्वारा खिलाड़ियों को धमकाने का भी ऑडियो वायरल हुआ. वायरल ऑडियो के सामने आते ही नरेंद्र शाह ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसके बाद परिजनों ने नरेंद्र शाह को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां शाह का इलाज चल रहा है.
वहीं पुलिस अब आरोपी नरेंद्र शाह के स्वस्थ होने का इन्तजार कर रही है. जैसे ही शाह की तबीयत सही होगी, वैसे ही आरोपी नरेंद्र शाह से पूछताछ के साथ उनकी गिरफ्तारी होना तय माना जा रहा है. लेकिन इन सब कार्रवाई के बाद भी अब सवाल एसोसिएशन पर खड़े होने लगे हैं.
वहीं मामले में एसपी सिटी सरिता डोबाल का कहना है कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता नाबालिग है, जिसके चलते पॉक्सो एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसपर जांच चल रही है. शाह से पूछताछ के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Cricket news, Dehradun news, Pocso act, Uttarakhand Crime News
'सिमर' TV से नहीं ले रहीं ब्रेक, एक्टिंग छोड़ने की खबरों को बताया झूठ, दीपिका कक्कड़ बोलीं- हो सकता है मैं अगले...
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर