होम /न्यूज /उत्तराखंड /कांग्रेस का बड़ा वादा, पहाड़ के 15,000 युवाओं को पहाड़ में ही रोजगार, 100 करोड़ के प्रोजेक्ट का दावा

कांग्रेस का बड़ा वादा, पहाड़ के 15,000 युवाओं को पहाड़ में ही रोजगार, 100 करोड़ के प्रोजेक्ट का दावा

उत्तराखंड में एक रैली के दौरान राहुल गांधी.

उत्तराखंड में एक रैली के दौरान राहुल गांधी.

Uttarakhand Election 2022 : 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने हस्तशिल्प संस्थान के लिए एक करोड़ ...अधिक पढ़ें

अल्मोड़ा. पहाड़ में रोज़गार न होने से हजारों की संख्या में युवा मैदान या अन्य राज्यों का रुख करते हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से पलायन का प्रमुख कारण बेरोज़गारी ही है. इस समस्या को हालिया विधानसभा चुनाव में मुद्दा भी बनाया गया और अब कांग्रेस ने पहाड़ के युवाओं से एक नया वादा करते हुए ऐलान किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 से 15 हज़ार युवाओं को पहाड़ में ही रोज़गार मुहैया करवाया जाएगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 2016 में भनोली तहसील के गरुड़ाबांज में हरिप्रसाद टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्थान शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार ने नज़रअंदाज़ कर दिया.

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के जिस कार्य को गति नहीं दी, अब उसे पुनर्जीवित किया जाएगा. कांग्रेस ने वादा किया है कि युवाओं को हस्तशिल्प में ट्रेनिंग देकर पहाड़ में ही रोज़गार का मौका खोला जाएगा. जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिल्प उन्नयन संस्थान का भूमिपूजन किया था. निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने निर्माण कार्य ठप कर दिए. अब कांग्रेस 2022 में सत्ता में आते ही युवाओं को रोज़गार देने के साथ ही हस्तशिल्प को भी बढ़ावा देगी.

Uttarakhand unemployment, unemployment data, Uttarakhand election news, almora news, उत्तराखंड में बेरोजगारी, बेरोजगारी के आंकड़े, उत्तराखंड चुनाव समाचार, अल्मोड़ा समाचार, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, UK news today hindi, UK news english, Uttarakhand news, Uttarakhand Latest news, उत्तराखंड ताजा समाचार

कांग्रेस सरकार ने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को रिवाइव करने का वादा किया.

राहुल गांधी ने भाषण में किया था वादा
14 फरवरी को राज्य भर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा सिर्फ भाषण से युवाओं को गुमराह करती है और देश में कहीं युवाओं को रोज़गार देने का उसका इरादा नहीं है. कांग्रेस ने संस्थान की शुरुआत की थी और कांग्रेस ही यह काम पूरा कर युवाओं को रोज़गार देगी. गांधी के इस भाषण के बाद से ही लोगों में इस संस्थान को लेकर एक उम्मीद जागी है.

स्थानीय युवा रवि नेगी का कहना है कि जो भी निर्माण कार्य शुरू होते हैं, उन्हें किसी अंजाम तक लेकर तो जाना ​ही चाहिए. युवाओं को रोज़गार मिले तो वो मैदानों की तरफ न जाकर अपने ही घरों में रह सकते हैं. युवाओं के साथ ही हस्तशिल्पियों को भी इस संस्थान से काफी उम्मीद है कि उनकी कारीगरी सीखने के लिए दूर-दूर से युवा पहुंचें ताकि हस्तशिल्प को पहचान भी मिले और स्थानीय लोगों को रोज़गार भी.

Tags: Uttarakhand news, Uttarakhand Unemployment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें