होम /न्यूज /उत्तराखंड /DM का आदेश बेअसर? अल्मोड़ा जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को लिख रहे बाहर की दवाइयां

DM का आदेश बेअसर? अल्मोड़ा जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को लिख रहे बाहर की दवाइयां

District Hospital Almora: पिछले दिनों डीएम वंदना सिंह ने निर्देश दिए थे कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवाई नहीं लिखेगा, लेकि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रोहित भट्ट

अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा नगर के बीचोंबीच में जिला अस्पताल स्थित है. इस अस्पताल में डॉक्टर पूरी तरह से उपलब्ध हैं, लेकिन जो मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवाइयां लिखी जा रही हैं जिससे मरीज परेशान हैं. बता दें कि अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में दूरदराज से मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. जबकि रोजाना 400 से ज्यादा ओपीडी होती हैं. पिछले दिनों डीएम वंदना सिंह ने निर्देश दिए थे कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवाई नहीं लिखेगा, लेकिन अभी भी डॉक्टर बाहर की दवाइयां लिख रहे हैं.

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पहुंचकर ‘न्यूज़ 18 लोकल’ ने इसकी जांच पड़ताल की, तो पाया कि डॉक्टर द्वारा अधिकतर दवाइयां बाहर की लिखी जा रही हैं. इस बाबत हमने कुछ मरीजों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए आए हैं, लेकिन डॉक्टरों के द्वारा लिखीं दो दवाइयां अस्पताल से मिल रही हैं, तो दो या तीन दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं.

वहीं, जिला अस्पताल पहुंचे संजय भट्ट ने बताया कि वह अपनी भतीजी को दिखाने के लिए आए हैं. जो हल्की फुल्की दवाइयां हैं, वह अस्पताल से दे दी जा रही हैं, लेकिन महंगी दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. अस्पताल में हर तबके के लोग आते हैं. किसी के पास पैसे ना हो, तो वह इन महंगी दवाइयों को कैसे खरीदेगा. इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे मरीजों को अस्पताल में ही दवाई मिल सकें.

जिला अस्पताल के पीएमएस ने कही ये बात
जिला अस्पताल के पीएमएस पीके सिन्हा ने कहा, ‘डॉक्टरों को कई बार समझाया गया है कि वह अस्पताल की ही दवाई लिखें. इसके लिए कई बार मीटिंग और कई बार निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी भी कुछ डॉक्टर बाहर की दवाइयां लिख रहे हैं. इस मामले को लेकर वो दोबारा डॉक्टरों से बातचीत करेंगे और उन्हें कहा जाएगा कि मरीजों को अस्पताल की दवाइयां ही दें.’ साथ ही पीएमएस ने बताया कि जन औषधि केंद्र में जो दवाइयां होनी चाहिए, वह दवाइयां नहीं मिल पाती हैं, जिस कारण से इन दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

Tags: Almora Medical College, Almora News, Health News, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें