होम /न्यूज /उत्तराखंड /खुशी जोशी के गानों पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं लोग, उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका ने बताया आगे का प्लान

खुशी जोशी के गानों पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं लोग, उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका ने बताया आगे का प्लान

X
उत्तराखंड

उत्तराखंड की लोकगायिका खुशी जोशी.

Kumaoni Singer Khushi Joshi : खुशी जोशी ने बताया कि वह बचपन में शौकिया तौर पर गाया करती थीं. वह अपने गीतों के माध्यम से ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट:  रोहित भट्ट

    अल्मोड़ा. देवभूमि उत्तराखंड में आपको ऐसे कई कलाकार देखने को मिलेंगे, जो अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही कलाकार से रूबरू कराने वाले हैं, जिनके गानों को सुनकर हर उम्र के लोग थिरक उठते हैं. उत्तराखंड की लोक गायिका खुशी जोशी, जिनके कंठ में मां सरस्वती विराजमान हैं.’न्यूज़ 18 लोकल’ से खास बातचीत में खुशी जोशी ने बताया कि वह बचपन में शौकिया तौर पर गाया करती थीं. वह अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं.

    खुशी जोशी ने बताया कि बचपन में उनकी दादी-नानी जो गाया करती थीं, वह उस पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं. उन गीतों को सुनकर लोग काफी खुश होकर झूम उठते हैं. उनका मानना है कि चाहें आदमी कितना भी दूर चले जाए, पर अपनी जड़ों से कभी दूर नहीं हो सकता है.

    हर पल सपोर्ट करते हैं पति
    खुशी जोशी आगे बताती हैं कि उनके पति गोविंद उनका भरपूर साथ देते हैं. चाहें वह गाने की बात हो, रिकॉर्डिंग हो या फिर शूटिंग की बात हो, वह हर समय उनकी मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी वैदेही लगातार उनके साथ रहती है. जितने भी कार्यक्रम होते हैं, उनकी बेटी उनके साथ ही रहती है.

    कुमाऊंनी गानों की बात ही कुछ अलग
    खुशी जोशी बताती हैं कि जब पुराने समय में मोबाइल, टेलीविजन और इंटरनेट नहीं होता था, तो लोग मनोरंजन के लिए झोड़ा, चाचरी, न्यौली, भगनोल, छपेली आदि गीत गाया करते थे. वह सोचती हैं कि इन परंपराओं को दोबारा से लाने की जरूरत है, जिसपर वह लगातार काम कर रही हैं और उत्तराखंड के अलावा तमाम देश-विदेश के लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं.

    जल्द ही दर्शकों के लिए आएगी नई सौगात
    खुशी ने बताया कि जल्द ही वह नई चीज लेकर आने वाली हैं. पुराने समय में जच्चा बच्चा, शादी-विवाह, ननद-भाभी, जनेऊ के गीत के अलावा विभिन्न तरीके के गाने सुनने को मिलते थे, जो अब विलुप्त होते जा रहे हैं. इन गीतों को बहुत जल्द वह जनता के बीच लेकर आएंगी.

    Tags: Almora News, Kumaoni songs, Uttarakhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें