होम /न्यूज /उत्तराखंड /हरिद्वार पुलिस का नशे पर हंटर! 37 दिन में 80 लाख का नशा जब्त, सलाखों के पीछे तस्कर

हरिद्वार पुलिस का नशे पर हंटर! 37 दिन में 80 लाख का नशा जब्त, सलाखों के पीछे तस्कर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने का अभियान चल रहा है, जिसमें हरिद्वार पुलिस भी लगातार का ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: ओम प्रयास

    हरिद्वार. हरिद्वार में नशे को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है. हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरे जिले में से नशे के सौदागरों की इन दिनों शामत आई हुई है. हरिद्वार पुलिस जगह-जगह नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उनपर कड़ी कार्रवाई कर रही है. बता दें कि हरिद्वार में स्मैक, चरस, नशीले इंजेक्शन, नशे के कैप्सूल, भांग, अवैध शराब, कच्ची शराब आदि पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई चल रही है. इन दिनों हरिद्वार में शराब माफिया से लेकर स्मैक, चरस, गांजा और नशीली दवाई बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. बात करें पिछले 36 दिनों की तो जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक हरिद्वार पुलिस द्वारा करीब 70 से 80 लाख रुपए की अवैध चरस, स्मैक, गांजा, नशीले इंजेक्शन, शराब आदि पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.

    इस बारे में जब एसएसपी अजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने का अभियान चल रहा है, जिसमें हरिद्वार पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रदेश स्तर पर बने एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के साथ भी हरिद्वार पुलिस अवैध नशीले मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हरिद्वार में चरस, स्मैक जैसे मादक पदार्थों की रिकवरी हो रही है जिनकी कीमत कई लाख रुपए है. एसएसपी अजय सिंह बताते हैं कि अवैध नशीले पदार्थ बेचने वाले अपराधियों को भी चिन्हित किया जा रहा हैं, जिसमें सात अपराधियों की दो करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति, जो उन्होंने नशे के कारोबार से अर्जित की थी उसे पुलिस द्वारा फ्रीज कर दिया गया है. साथ ही कुछ ऐसे नशे के कारोबारियों की भी लिस्ट बनाई जा रही है जो सालो से नशे का कारोबार कर रहे हैं. अवैध नशे की रोकथाम को लेकर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है.

    वहीं, हरिद्वार में आबकारी विभाग की भी कच्ची शराब पर लगातार कार्रवाई चल रही है जिसमें आबकारी विभाग ने हजारों लीटर कच्ची शराब कई जगह छापे मारकर जप्त की है जिसमें करीब 54 मुकदमे किए गए है और कच्ची शराब बनाने की भट्टियों को भी आबकारी विभाग द्वारा नष्ट किया गया है. हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बातचीत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा अब तक कई लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. हरिद्वार आबकारी विभाग द्वारा पिछले 1 महीने के अंदर एक हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब को जप्त किया गया है और करीब 54 मुकदमे किए गए हैं. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा बताते हैं कि हमारा उद्देश्य कच्ची शराब बनाने वालों के अड्डों को समूल रूप से नष्ट करना और कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों को जेल भेजना है. जंगलों में तलाशी लेने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. ड्रोन से अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानों को देखकर उन्हें नष्ट किया जाता है और आरोपियों को जेल भेजा जाता है.

    हरिद्वार पुलिस और आबकारी विभाग की नशे की रोकथाम को लेकर कार्रवाई चल रही है. जहां पुलिस द्वारा 70 से 75 लाख रुपये के मादक पदार्थों को जब्त कर कई लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं आबकारी विभाग द्वारा भी लाखों रुपये की कच्ची शराब को जप्त किया गया है. आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों के अड्डों पर छापेमारी कर हजारों किलो लहन और भट्टियों को नष्ट कर आरोपियों को जेल भी भेजा गया है.

    Tags: Drug smuggler, Haridwar news, Haridwar Police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें