होम /न्यूज /उत्तराखंड /Hindu Nav Varsh: अल्मोड़ा में कुमाऊंनी गीतों के साथ हिंदू नववर्ष का स्वागत, देखिए Video

Hindu Nav Varsh: अल्मोड़ा में कुमाऊंनी गीतों के साथ हिंदू नववर्ष का स्वागत, देखिए Video

X
अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में हिंदू नववर्ष पर शोभायात्रा निकाली गई.

Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष पर कुमाऊंनी परिधान में सजकर कुमाऊंनी झोड़ा और भजन कीर्तन गाए जाते हैं, जिसमें महिलाओ ...अधिक पढ़ें

    रोहित भट्ट

    अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2023) के मौके पर हर साल भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार भी इस यात्रा को निकाला गया. शोभायात्रा को हिंदू सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जाता है.इस शोभायात्रा को अल्मोड़ा के सिद्ध नौला से होते हुए पूरी बाजार तक निकाला जाता है. जिसके बाद नंदा देवी के प्रांगण पर पहुंचने के बाद कलाकारों और महिलाओं के द्वारा यहां झोड़ा और कुमाऊंनी नृत्य प्रस्तुत किया जाता है.

    इस साल इस शोभायात्रा को भव्य रुप दिया गया. इसमें छोलिया नृत्य से लेकर कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाएं और लड़कियां व काफी संख्या में युवाओं की टोली इसमें शामिल रही. इसके अलावा इस यात्रा में देवी मां के रूप में सजी छात्रा भी इस शोभायात्रा में शामिल देखने को मिली. वहीं महिलाओं के द्वारा भजन-कीर्तन और कुमाऊंनी झोड़ा भी प्रस्तुत किया गया.

    कलाकार विमला बोरा ने बताया कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत इसी चैत्र के महीने से शुरू होती है. हिंदू नववर्ष को वह लोग पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन कुमाऊंनी परिधान में सजकर कुमाऊंनी झोड़ा और भजन कीर्तन गाए जाते हैं, जिसमें महिलाओं के साथ छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिलता है.

    छात्रा मेघा कनवाल ने बताया कि इस शोभायात्रा में उन्होंने भी प्रतिभाग किया और वह इस यात्रा में माता का रूप धरकर पर आई हैं. वह शोभायात्रा में बाजार से शहर का भ्रमण करते हुए नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में आईं. उसके बाद लोगों ने उनके साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

    हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा पूरे धूमधाम से निकाली गई. इस यात्रा को हिंदू सेवा समिति द्वारा पूरी बाजार से होते हुए निकाला जाता है. शोभायात्रा को इस बार भव्य रूप दिया गया, इसमें छोलिया नृत्य, कुमाऊंनी परिधान में सजी छात्राएं और महिलाओं के अलावा युवा वर्ग इसमें शामिल हुए, जिनमें काफी उत्साह देखने को मिला.

    Tags: Almora News, Uttarakhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें