होम /न्यूज /उत्तराखंड /Kasar Devi Almora: विदेशी मेहमानों को क्यों भाता है अल्मोड़ा का कसार देवी? खुद सुनिए उनकी जुबानी

Kasar Devi Almora: विदेशी मेहमानों को क्यों भाता है अल्मोड़ा का कसार देवी? खुद सुनिए उनकी जुबानी

X
कसार

कसार देवी में आपको हर समय विदेशी पर्यटक दिख जाएंगे.

Kasar Devi Almora: अल्मोड़ा का कसार देवी एक ऐसा क्षेत्र है जहां आकर आपको एक अलग प्रकार की शांति की अनुभूति होती है. आप श ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रोहित भट्ट

अल्मोड़ा. उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां और सुंदर वातावरण का मनमोहक नजारा देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. वैसे तो अल्मोड़ा में एक से एक खूबसूरत जगह हैं, लेकिन कसार देवी में पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंचते हैं. दरअसल इस जगह पर न सिर्फ देश के बल्कि विदेशी मूल के पर्यटक काफी संख्‍या में पहुंचते हैं.

दरअसल कसार देवी एक ऐसा क्षेत्र है जहां आकर आपको एक अलग प्रकार की शांति की अनुभूति होती है. यहां आप शांत वातावरण में ध्यान और योग आदि कर सकते हैं. इस जगह आपको विदेशी पर्यटक काफी संख्या में देखने को मिलेंगे. विदेशी सैलानियों को इस जगह से इतना लगाव हो जाता है कि वह एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार आते हैं. इस क्षेत्र में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और इजरायल के नागरिक आपको देखने को मिलेंगे, जोकि 15 दिनों से लेकर करीब 6 महीनों के लिए रुकते हैं.

‘न्यूज़ 18 लोकल’ ने कुछ विदेशी पर्यटक से बातचीत की. इजराइल से पहुंची लिनाट्या ने बताया कि कसार देवी का क्षेत्र काफी सुंदर और शांत इलाका है. यहां से आपको कुदरत के बेहतरीन नजारें देखने को मिलते हैं. यहां से आप आराम के अलावा एक नई ऊर्जा लेकर जाते हैं. उन्होंने बताया कि वह इससे पहले तमिलनाडु में रह रही थीं, लेकिन उनके किसी दोस्त ने बताया कि वह एक बार कसार देवी की ओर जाएं. इसके बाद वह और उनके साथी इस जगह पर आए हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.

इजराइल निवासी इजाहेल ने बताया कि उन्होंने पहले कभी कसार देवी का नाम नहीं सुना था, लेकिन वह जब यहां पर आए तो काफी अच्छा महसूस हुआ है. इस इलाके में आपको अलग किस्म की शांति की अनुभूति होती है. जबकि यहां के सुंदर वातावरण के अलावा हिमालय की श्रृंखला के दर्शन होते हैं. कसार देवी का मौसम भी काफी अच्छा है. इस जगह में अलग ही प्रकार की ऊर्जा मिलती है, जिसे वह खुद महसूस कर रहे हैं.

कसार देवी के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन रायल ने बताया कि कसार देवी का क्षेत्र काफी प्राचीन रहा है. इस जगह में बड़े-बड़े साधु, योगी, संगीतकार, लेखक के अलावा तमाम हस्तियां आ चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इस जगह पर विदेशी पर्यटक आकर मेडिटेशन करते हैं. इसके अलावा कई पर्यटक ऐसे भी हैं, जो योग और विलेज वॉक के साथ गांव के रहन-सहन को भी देखते हैं. इसके साथ पहाड़ की संस्कृति से रूबरू होते हैं.

Tags: Almora News, Tourist Destinations, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें