रिपोर्ट- रोहित भट्ट, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के रहने वाले राकेश देवड़ी ने देवदार के पास एक चाय की दुकान खोली है. दरअसल वह कुल्हड़ वाली फ्लेवर्ड (Kulhad Tea in Almora) चाय बेच रहे हैं. अल्मोड़ा शहर में यह पहली बार है कि चाय को कुल्हड़ में परोसा जा रहा है. मिट्टी की भीनी-भीनी खुशबू चाय के स्वाद को और बढ़ा रही है. अल्मोड़ा के लोगों को कुल्हड़ वाली चाय काफी पसंद आ रही है. राकेश की यह पहल जिले के युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित कर रही है.
राकेश देवड़ी ने अल्मोड़ा के एसएसजे कॉलेज (SSJ Campus College Almora) से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. ‘न्यूज 18 लोकल’ से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि करीब चार साल पहले वह कानपुर गए थे. तब वहां उन्होंने पहली बार कुल्हड़ वाली चाय पी थी. वहीं से उन्हें अल्मोड़ा में कुल्हड़ वाली चाय बेचने का आइडिया आया.
राकेश की बड़ी बहन निशा भी चाय की दुकान में हाथ बंटाती हैं.राकेश का कहना है कि लोग नौकरी के लिए इधर से उधर भटकते हैं, पर अगर वे देखें तो उनके आसपास ही काफी रोजगार है, जिसको थोड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनाकर वे अपने सपने पूरे कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले