अल्मोड़ा शहर और ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. नगर के बक्शीखोला इलाके में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. तेंदुए ने देर रात एक कुत्ते को अपना निशाना बनाया. कुत्ते की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और शोरगुल होते ही तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर भाग गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेंदुए की दहशत से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. शाम होते ही बक्शीखोला समेत आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसर रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |