ओम प्रयास
हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल रामनवमी (Ram Navami 2023) पर महालक्ष्मी राजयोग बन रहा है. रामनवमी 30 मार्च 2023 यानी गुरुवार को है. इस योग में कन्या पूजन, दान, माता की आराधना, पित्रों की पूजा आदि कार्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होने की धार्मिक मान्यता है. कहा जाता है कि जब भगवान राम का जन्म हुआ था, तब भी यही योग बना हुआ था. रामनवमी पर इस योग के चलते पूजा पाठ करने से व्यक्ति को अपार धन का लाभ, मान सम्मान, वैभव, तरक्की और अनेकों फायदे होते हैं. वहीं इसके अलावा अन्य योग भी बन रहे हैं, जो काफी महत्वपूर्ण हैं.
रामनवमी पर इस बार गुरु पुष्य योग करीब 12 साल बाद बन रहा है. जब भी यह योग बनता है, तो व्यक्ति को बहुत से फायदे होते हैं. इस बार रामनवमी के अवसर पर ग्रहों के संयोग से महालक्ष्मी राजयोग, गुरु पुष्य योग जैसे कई योग बन रहे हैं, जिनमें लोगों द्वारा कन्या पूजन, माता का पूजन और अपने कुल देवता, पितरों का पूजन करने पर विशेष लाभ मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महालक्ष्मी राजयोग ऐसा योग है, जो भगवान राम के जन्म के समय बना था. रामनवमी के अवसर पर यह योग कई वर्षों बाद बनता है.
इस बात की जानकारी करने के लिए हमने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ज्योतिष शास्त्र के जानकार पंडित शक्तिधर शास्त्री से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस साल संयोग से महालक्ष्मी राजयोग बन रहा है. मंगल और चंद्रमा ग्रह जब एक साथ गोचर करते हैं, तो इसके संयोग से महालक्ष्मी राजयोग बनता है.
पंडित शक्तिधर शास्त्री बताते हैं कि यह योग पूरे विश्व के लिए बन रहा है लेकिन विशेष रूप से मिथुन राशि के जातकों, वृष, कुंभ और मीन राशि के जातकों को विशेष फल मिलेगा. यह योग सिंह राशि के जातकों के लिए सबसे ज्यादा शुभ रहेगा क्योंकि सिंह राशि के शुभ भाग में मंगल और चंद्रमा होंगे.
उन्होंने आगे बताया कि महालक्ष्मी राजयोग से मिथुन, वृष, कुंभ, मीन और सिंह राशि के जातकों को धन दौलत, वैभव, मान सम्मान, तरक्की समेत वह सभी चीजें प्राप्त होंगी, जो एक मानव जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं के लिहाज से सबसे जरूरी मानी जाती हैं. इस योग के समय दुर्गा माता का पूजन, कन्या पूजन, अपने ईष्ट देवता, कुल देवता और पित्र देवता आदि की पूजा करने से सिंह राशि के साथ अन्य राशि के जातकों को भी लाभ मिलेगा. इस योग के समय कन्या पूजन, कन्याओं को भोज कराना, भोज के बाद कोई उपहार देना और उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद लेने से विशेष फायदे होंगे.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Hanuman Jayanti, Haridwar news, Uttrakhand
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल