होम /न्यूज /उत्तराखंड /मशरूम लेडी के नाम से मशहूर हैं अल्मोड़ा की प्रीति, YouTube से सीखे खेती के गुर; अब तक 800 से ज्यादा को दी ट्रेनिंग

मशरूम लेडी के नाम से मशहूर हैं अल्मोड़ा की प्रीति, YouTube से सीखे खेती के गुर; अब तक 800 से ज्यादा को दी ट्रेनिंग

प्रीति भंडारी को मशरूम की खेती के लिए साल 2020 में तीलू रौतेली पुरस्कार से भी नवाजा गया. उन्होंने बताया कि आज वह जिस मु ...अधिक पढ़ें

रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. 
आजकल के जमाने में सोशल मीडिया बेहद प्रभावी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अल्मोड़ा की रहने वाली प्रीति भंडारी ने मशरूम उत्पादन का काम यूट्यूब से देखकर शुरू किया. प्रीति बताती हैं उन्होंने यूट्यूब से देखकर मशरूम उत्पादन करना शुरू किया था. साल 2014 में उन्होंने मशरूम की खेती का काम शुरू किया. अब उन्हें मशरूम लेडी के नाम से जाना जाता है.

न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत में प्रीति ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्होंने मशरूम का उत्पादन शुरू किया सबसे पहले दो कमरों में मशरूम के 10 बैग लगाएं. फिर उसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे कर उन्हें मशरूम के बारे में बहुत कुछ सीखना था तो इसके लिए उन्होंने बाद में ट्रेनिंग भी ली.

मशरूम उत्पादन का काम कर रही प्रेम कनवाल ने बताया कि वो पिछले 1 साल से मशरूम उत्पादन का काम कर रही हैं. उन्हें प्रीति भंडारी के द्वारा मशरूम के बारे में ट्रेनिंग दी गई. मशरूम खेती करने से उन्हें काफी लाभ हुआ है. खेती-बाड़ी के साथ वो मशरूम उत्पादन का काम भी कर रही है. प्रेम ने बताया 3 कमरों में उन्होंने मशरूम के 200 बैग लगाए हैं.

प्रीति भंडारी को मशरूम की खेती के लिए साल 2020 में तीलू रौतेली पुरस्कार से भी नवाजा गया. उन्होंने बताया कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनके परिवार की भी अहम भूमिका रही है. प्रीति ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर मशरूम की खेती के बारे में जाना और उस पर काम किया. वर्तमान में वह अभी तक 800 से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दे चुकी है. प्रीति अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में आरसीटी के माध्यम से ट्रेनिंग कराती हैं और कई महिलाओं को इससे जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि करीब 05 महिलाओं को उन्होंने अपने साथ इस काम से जोड़ा हुआ है.

Tags: Farming, Youtube

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें