अल्मोड़ा. अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज शुरु होने के बाद भी मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. छोटी सी सर्जरी के लिए भी मैदान का रुख करना पड़ रहा है. अब कांग्रेस मेडिकल कॉलेज पर सरकार को घेरने में जुटी है, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. लोगों में भी सुविधाओं को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी दिख रही है.
अल्मोड़ा में दो दशक बाद मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में तो आ गया, लेकिन पहाड़ के लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. छोटी सी सर्जरी के लिए मरीजों को मैदानी क्षेत्रों का रुख करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं यहां दवाईयों की भी भारी कमी है. डॉक्टरों का लंबे समय से गायब रहना भी सर्जरी नहीं होने का कारण माना जा रहा है.
डॉक्टरों सहित स्पेशलिस्टों की कमी: डॉ. सीपी भैसोड़ा
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा का कहना है कि कुछ डॉक्टरों सहित स्पेशलिस्टों की कमी है. जिस कारण सर्जरी नहीं हो पा रही है. जल्दी ही सर्जरी शुरु कराई जायेगी. मरीजों को फिर मैदान का रुख नहीं करना पड़ेगा. अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में ममेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हुई थी. कई वर्षों के बाद मेडिकल कॉलेज अस्तिव में तो आया, लेकिन अब डॅाक्टर कॉलेज में नहीं रह रहे है. वह हल्द्वानी में रहकर वेतन ले रहे है. अगर जल्दी व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
डॉक्टरों की तैनाती नहीं तो पलायन शुरू
पहाड़ में पलायन का कारण स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार ही रहा है. सरकार ने कॉलेज शुरु करा दिया अब डाक्टरों की लापरवाही का खमियाजा पहाड़ के मरीज भुगत रहे हैं. वह छोटे से इलाज के लिए मैदानी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. जल्दी ही डॉक्टरों की संख्या नहीं बढ़ी तो पहाड़ से पलायन तेज हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Almora Medical College, Almora News, Uttarakhand news