रिपोर्ट: रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. पहाड़ों की स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे बेहतर किया जाए, इसके लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा में साल 2013 में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई थी. कई साल बीत जाने के बाद आखिरकार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया और 2022 में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई. दरअसल पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नहीं होने के चलते लोग दूसरे शहरों का रुख करते हैं, लेकिन जब से अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है, तब से मरीजों को यहीं बेहतर इलाज मिल रहा है.
मेडिकल कॉलेज के शुरू न होने से पहले मरीजों को उपचार कराने के लिए दूसरे शहरों की ओर जाना पड़ता था, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हो चुके हैं. जबकि कई और डॉक्टर जल्द जॉइन करने वाले हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि 2022 में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली है और उसके साथ ही एमबीबीएस का पहला बैच मेडिकल कॉलेज को मिला है. अब दूसरा बैच भी आ चुका है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में एनआईसीयू, पीआईसीयू, ईएनटी विभाग और आई स्पेशलिस्ट के विभाग शुरू हो चुके हैं. अब मरीज बेस अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
साथ ही डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि इससे पहले तक दूरदराज से आने वाले मरीजों को रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति से मरीजों को इलाज की सुविधा यहीं मिल रही है. इसके अलावा पिछले दिनों ही मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है.
जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं
डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि भविष्य में प्लानिंग है कि वह यहां पर सुपरस्पेशलिटी विभाग खोलेंगे. इसके अलावा फरवरी महीने में मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में एमआरआई की मशीन लगने वाली हैं. इससे पहले तक पूरे कुमाऊं के गवर्नमेंट सेक्टर में सुशीला तिवारी में मशीन है, लेकिन अब जल्द ही बेस अस्पताल अल्मोड़ा में भी एमआरआई मशीन लगेगी. इसके बाद मरीजों को एमआरआई के लिए हल्द्वानी या फिर दूसरे शहर की ओर जाना नहीं पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Almora Medical College, Almora News
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां