होम /न्यूज /उत्तराखंड /Haridwar News: हरिद्वार में लगेगा फार्मा एंड लैब एक्सपो, नई तकनीक से रूबरू होंगे छात्र

Haridwar News: हरिद्वार में लगेगा फार्मा एंड लैब एक्सपो, नई तकनीक से रूबरू होंगे छात्र

उत्तराखंड में फार्मा एक बहुत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है. हरेंद्र गर्ग बताते हैं कि भारत में 22 प्रतिशत फार्मा उत्तराखंड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्टर- ओम प्रयास
हरिद्वार:
फार्मा और कॉस्मेटिक उद्योगों की वृद्धि, नई तकनीकी को लाने और नए रोजगारों को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन दिवसीय औद्योगिक एक्सपो (Pharma and Lab Expo in Haridwar) लगाने जा रहा है. हरिद्वार के सिडकुल में 2,3 और 4 फरवरी को फार्मा एक्सपो लगेगा, जिसमें फार्मा और कॉस्मेटिक उद्योगों से जुड़े लोग शामिल होंगे. 2 फरवरी से लगने जा रहे इस एक्सपो में उत्तराखंड के साथ अन्य प्रदेशों से भी लोग हिस्सा लेंगे. वहीं इस फार्मा एक्सपो में कई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल होंगे. फार्मा एंड लैब एक्सपो में उद्योगों से जुड़े लोगों द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में भी विचार विमर्श किया जाएगा.

हरिद्वार के सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि जितने भी एक्सपो और औद्योगिक रोजगार मेलों का आयोजन होता है, वे सब उद्योगों को बढ़ाने के लिए होते हैं. उत्तराखंड में फार्मा एक बहुत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है. हरेंद्र गर्ग बताते हैं कि भारत में 22 प्रतिशत फार्मा उत्तराखंड बनाता है. वहीं उत्तराखंड में 12 प्रतिशत कॉस्मेटिक बनाने का काम भी किया जाता है. हरिद्वार के रोशनाबाद में नई तकनीकी को लाने के लिए और नए रोजगार का सृजन करने के लिए एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. वहीं एक्सपो में यूनिवर्सिटी, स्कूल, आयुर्वेदिक और फार्मा के छात्र भी इस एक्सपो में आएंगे, जिससे उन्हें नई मशीनरी और कई प्रकार की जानकारियां मिलेंगी.

2, 3 और 4 फरवरी को होने वाले फार्मा एंड लैब एक्सपो में प्रदेशभर के उद्योगों से जुड़े लोग आएंगे. वहीं महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे प्रदेशों से उद्योगों के प्रतिनिधि भी यहां आएंगे. इस एक्सपो में वर्कशॉप और सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विभाग से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे.

Tags: Haridwar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें