होम /न्यूज /उत्तराखंड /Ramadan 2023: हरिद्वार में देश की दूसरी सबसे बड़ी दरगाह पिरान कलियर शरीफ, हर रोज 1000 से ज्यादा लोग करते हैं रोजा इफ्तारी

Ramadan 2023: हरिद्वार में देश की दूसरी सबसे बड़ी दरगाह पिरान कलियर शरीफ, हर रोज 1000 से ज्यादा लोग करते हैं रोजा इफ्तारी

X
कलियर

कलियर शरीफ दरगाह में रोजा इफ्तारी की सामग्री बांटते हुए.

Piran Kaliyar Sharif Haridwar: हरिद्वार में देश की दूसरी बड़ी दरगाह पिरान कलियर शरीफ है, जहां रमजान का पूरा महीना दरगाह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- ओम प्रयास
हरिद्वार.
मुस्लिम धर्म में रमजान (Ramadan 2023) का महीना पाक महीना होता है. रमजान के महीने में लोग रोजा रख कर खुदा की इबादत करते हैं. पूरे देश में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं जिसमें वह 14 घंटे से ज्यादा बिना कुछ खाए और पिए रहकर खुदा की इबादत करते हैं. हरिद्वार में देश की दूसरी बड़ी दरगाह पिरान कलियर शरीफ (Piran Kaliyar Sharif Haridwar) है, जहां रमजान का पूरा महीना दरगाह पर आने वाले जायरीन और कलियर के आसपास रहने वाले मुस्लिम धर्म के लोग अपना रोजा इफ्तार करते हैं.

इन सभी के रोजा इफ्तार करने के लिए दरगाह में परिसर में पकौड़ियां, फ्रूट चाट, शरबत आदि सभी की व्यवस्था दरगाह की तरफ से की जाती है. दरगाह में सभी धर्म से जुड़े लोग आते हैं. मुस्लिम धर्म के साथ गैर मुस्लिम धर्म के लोग भी आते हैं, जो दरगाह परिसर में रोजा इफ्तारी के लिए मिलने वाली सामग्री को लेते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं.

दस्तरखान सजाया जाता है
पिरान कलियर शरीफ दरगाह में साहिबजादा शाह यावर ऐजाज कुद्दुसी साबरी बताते हैं कि रमजान का पूरा महीना प्यार मोहब्बत का महीना होता है. दरगाह में हर धर्म से जुड़े लोग यहां बैठते हैं. रोजा इफ्तारी से कुछ मिनटों पहले यहां पर दस्तरखान सजाया जाता है जिन पर हर धर्म से जुड़े लोग आपस में मिल जुलकर बैठते हैं. दरगाह की ओर से उन सभी के रोजा इफ्तारी करने के लिए व्यवस्था की जाती है जिसमें फ्रूट चाट, पकौड़ियां, शरबत आदि चीजें उन्हें दी जाती हैं. यहां आने वाले जायरीन अपना रोजा इफ्तारी करते हैं. वह बताते हैं कि हर साल ऐसे ही साबिर साहब की दरगाह में आने वाले लोग रोजा इफ्तारी करते हैं. दरगाह में हर धर्म से जुड़े लोग सच्ची श्रद्धा और आस्था लेकर आते हैं, जिन्हें शरबत और अन्य खाने पीने की चीजें दी जाती हैं. अन्य धर्म के लोग इस दिन दी जाने वाली सामग्री को प्रसाद के जैसे लेकर खाते हैं.

एक हजार से ज्यादा लोगों का जमावड़ा
दरगाह में दूसरे खादिम मुनव्वर अली साबरी बताते हैं कि देश में बहुत सी जगह लोगों की रोजा इफ्तारी के लिए व्यवस्था की जाती है, वैसे ही कलियर शरीफ दरगाह में भी व्यवस्थाएं हर साल पूरा रमजान का महीना की जाती हैं. कलियर शरीफ दरगाह में देश विदेश से जायरीन दरगाह में आते हैं, जिनके लिए भी विशेष तौर पर रोजा इफ्तारी की व्यवस्था होती है. ऐसे में दरगाह में रोजाना एक हजार से ज्यादा लोग आपस में बैठकर अपना रोजा इफ्तार करते हैं.

Tags: Ramzan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें