हिना आज़मी
देहरादून. दिन-प्रतिदिन खाद्य पदार्थों से लेकर तमाम रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही हैं. ऐसे में अब बच्चों की कॉपी-किताब और यूनिफॉर्म के दामों में 10 से 25 फीसदी तक इजाफा हो गया है, जिससे अब अभिभावकों पर महंगाई का और बोझ बढ़ गया है. जनता के लिए घर चलाना पहले ही बहुत मुश्किल था लेकिन अब बच्चों की शिक्षा महंगी होने से मध्यम वर्ग की कमर टूट रही है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून निवासी मंजू का कहना है कि सरकार ने शिक्षा महंगी और शराब सस्ती कर दी है. कॉपी-किताबों और यूनिफार्म के दाम बढ़ गए हैं.
मध्यम वर्ग के लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं तो पढ़ाएं कैसे. उनका कहना है कि पहले ही बढ़ती महंगाई के चलते घर और किचन चलाना बहुत मुश्किल हो रहा था. सरकार ने घरेलू गैस के दाम 1100 रुपये से ज्यादा कर दिए हैं, वहीं 42 रुपये किलो आटा और 180 रुपये लीटर सरसों के तेल के दाम हो गए हैं. आज के इस दौर में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जनता के लिए पेट भरना मुश्किल हो गया है. बच्चों के पढ़ाने के लिए भी मोटी रकम चाहिए होती है. मंजू का कहना है कि कमाई उतनी ही है लेकिन खर्चे बहुत बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो जनता के लिए जीना भी मुश्किल हो जाएगा.
वहीं देहरादून निवासी सुनील बांगा का कहना है कि गरीब आदमी का बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है क्योंकि जो किताबें हम 4000 रुपये में पहले लिया करते थे, आज उनके दाम 5000 रुपये तक पहुंच गए हैं. सरकार ने शराब सस्ती कर दी है और किताबें महंगी कर दी हैं. जबकि जनता के लिए जरूरी शिक्षा है.
जहां एक तरफ अभिभावकों का कहना है कि कॉपी-किताब और यूनिफॉर्म महंगी हो गई हैं, तो वहीं इससे जुड़े व्यापारियों का कहना है कि जब माल ऊपर से ही महंगा आएगा, तो हमारी मजबूरी होगी कि हम उसे दाम में थोड़ा इजाफा करके बेचें.
स्टेशनरी मालिक हरीश ने बताया कि पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल किताब और कॉपियों के मूल्यों में वृद्धि हुई है. जो कॉपी पहले 30 रुपये की आती थी, वह अब 40 रुपये की हो गई है और इसी के साथ ही कई कॉपियों के पेज भी कम कर दिए गए हैं. सरकार की तरफ से कागज के दाम बढ़ाए गए हैं, तो इससे पूरे ही कारोबार पर असर पड़ रहा है.
.
Tags: Dehradun news, Uttarakhand big news
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस