होम /न्यूज /उत्तराखंड /Almora Maggie Point: 11 लाख का पैकेज छोड़ गौरव ने थामा पिता का हाथ, अल्मोड़ा में अपने स्वाद से मचा रहे 'धमाल'

Almora Maggie Point: 11 लाख का पैकेज छोड़ गौरव ने थामा पिता का हाथ, अल्मोड़ा में अपने स्वाद से मचा रहे 'धमाल'

Almora Maggie Point: अल्मोड़ा के मशहूर मैगी प्वाइंट के बारे में तो आप जानते ही होंगे.दरअसल यहां मैगी खाने के लिए अलग-अल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रोहित भट्ट

अल्मोड़ा. आजकल के युवा नौकरी के लिए कहां-कहां नहीं भटकते हैं. हालांकि अगर आप में चाह हो तो आप छोटे शहर में रहकर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं. आज जो हम कहानी आपके लिए लेकर आए हैं,वह काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल गौरव तिवारी लाखों का पैकेज छोड़ अल्मोड़ा में अपने पिता के साथ काम कर रहे हैं.

अल्मोड़ा के मशहूर मैगी प्वाइंट के बारे में तो आप जानते ही होंगे. यहां की मैगी खाने के लिए लोग अलग-अलग इलाकों से पहुंचते हैं, लेकिन अब यहां के मोमोज, चाऊमीन, थुप्पा और सूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल जब से गौरव तिवारी अल्मोड़ा लौटे हैं, तब से उन्होंने अपने पिता का कारोबार आगे बढ़ाया है.

11 लाख रुपये का पैकेज छोड़ थामा पिता का हाथ
गौरव बताते हैं कि उन्होंने होटल मैनेजमेंट किया हुआ है और पिछले 10 सालों से वह मुंबई के बार्ज में शेफ थे. साल का उनका करीब 11 लाख रुपये का पैकेज था, लेकिन पैर में दिक्कत होने के चलते वह वापस घर की ओर लौट आए. उन्होंने सोचा क्यों ना अपने पिता का कारोबार ही आगे बढ़ाया जाए. पिता के साथ मिलकर वह दुकान में तमाम फास्ट फूड के आइटम बना रहे हैं.

ग्राहक आनंदी बिष्ट ने बताया कि वह मोमोज खाने के लिए आई हैं. यहां के मोमोज का डिजाइन काफी चेंज है और टेस्ट भी काफी बेहतरीन है. उन्होंने अल्मोड़ा के अधिकतर जगहों के मोमोज खाए हैं, लेकिन यहां का स्‍वाद एकदम अलग है. साथ ही बताया कि अभी तो वह अपने साथियों के साथ यहां आई हैं, लेकिन अगली बार वह अपने परिवार के साथ आएंगी. वहीं, ग्राहक हिमानी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से यहां आती हैं. पहले से ही यहां की मैगी काफी प्रसिद्ध है, लेकिन अब यहां मोमोज, चाऊमीन, थुप्पा और स्वादिष्ट सूप बन रहे हैं. यहां शाम के समय काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

Tags: Almora News, Success Story, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें