शीतकाल में अल्मोड़ा घूमने का है प्लान, तो इन जगहों पर ले सकते हैं बर्फ का लुत्फ
अल्मोड़ा. जनवरी का महीना बीतने को है, लेकिन अभी तक मौसम का रूख शुष्क बना हुआ है. सुबह शाम हाड़कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है.अल्मोड़ा में इस बार बर्फ के दीदार अभी तक नहीं हो पाए हैं. अल्मोड़ा के कई स्थान ऐसे हैं, जो इस समय तक बर्फ से अच्छान्दित हो जाते थे. लेकिन इस बार लोग सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार में लगे हैं.
अगर आप अल्मोड़ा आ रहे हैं और बर्फबारी का आनंद उठाना चाहते हैं, तो हम आपको अल्मोड़ा की कुछ ऐसी जगह का पता बताएंगे जहां आप स्नोफॉल का आनंद उठा सकते हैं. अल्मोड़ा में वैसे तो ठंड का समय नवंबर से शुरू हो जाता है और दिसंबर से लेकर फरवरी के महीने में बर्फबारी पड़ती है. आइए हम आपको अल्मोड़ा की उन जगह को दिखाते हैं. जहां आप स्विट्जरलैंड जैसा आनंद अल्मोड़ा में ले सकते हैं. अल्मोड़ा का कसार देवी, बिनसर, कैंट एरिया, जलना और अल्मोड़ा के इलाकों में आप बर्फबारी का लुफ्त ले सकते हैं. ये फोटो वरिष्ठ फोटोग्राफर जय मित्र बिष्ट और चेतन कपूर के द्वारा दी गई है.
1.अल्मोड़ा शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर है. कसार देवी. बर्फ पड़ने पर स्थानीय लोग इस जगह में जाकर आनंद उठाते हैं.
2. अल्मोड़ा से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर है. बिनसर और यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऊंचाई क्षेत्र होने की वजह से यहां बर्फ का लोग लुफ्त ले सकते हैं.
3. अल्मोड़ा नगर के पास कैंट एरिया में भी बर्फ पड़ने के समय लोग यहां पर पहुंचते हैं. इसके अलावा लोग यहां फोटो भी खिंचवाते हैं.
4. अल्मोड़ा से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर है, जलना और यहां पर बर्फबारी का आनंद आप ले सकते हैं.
5. अल्मोड़ा नगर के पास घोड़िया फील्ड में बर्फ पड़ने के बाद आप यहां आकर बेहतरीन नजारा देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Almora News, Uttarakhand news