होम /न्यूज /उत्तराखंड /Almora News: अब भटकने की जरूरत नहीं यहीं पर होगा कैंसर का इलाज, ओपीडी शुरू

Almora News: अब भटकने की जरूरत नहीं यहीं पर होगा कैंसर का इलाज, ओपीडी शुरू

अल्मोड़ा और उसके आसपास रहने वाले कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें यहीं पर कैंसर का इलाज मिल जाएगा. इसके लिए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रोहित भट्ट

अल्मोड़ा: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज भी हो सकेगा. इससे पहले तक अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कैंसर मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए हल्द्वानी, देहरादून या फिर अन्य महानगरों में जाना पड़ता था. लेकिन, अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ही कैंसर रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो चुकी है.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने अब ओपीडी देखनी भी शुरू कर दी है. खास बातचीत में डॉ. सिंह ने बताया कि उनकी ओपीडी में रोजाना दो से तीन मरीज यहां आ रहे हैं. अभी जो कैंसर के मरीज यहां आ रहे हैं, उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया जा रहा है. जल्द ही यहां कीमोथेरेपी भी शुरू कर दी जाएगी.

जल्द ही शुरू होगी कीमोथेरेपी
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि इससे पहले तक वह देहरादून में कार्यरत थे. अल्मोड़ा आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. जो मरीज अपना इलाज कराने के लिए देहरादून आते थे, अब उन्हें यहीं पर इलाज मिल सकेगा. इसके अलावा, जल्द ही मरीजों को कीमोथेरेपी की भी सुविधा मिल सकेगी. जैसे सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, गले और मुंह का कैंसर आदि का इलाज कराने के लिए उन्हें महानगरों की ओर जाना नहीं पड़ेगा.

Tags: Almora News, Cancer, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें