उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अल्मोड़ा में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने परिजनों को सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचे. जिसके बाद वह कार से अपने काफिले के साथ हीरा डूंगरी एनटीडी निवासी आपदा प्रभावित रेखा सिंह के आवास पहुंचे. सीएम ने नुकसान का जायजा लिया और परिजनों की समस्याएं सुनीं.
मृतका अरोमा सिंह की मां रेखा सिंह ने सरकार से परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति पहले से सही नहीं है और आपदा के बाद हुए नुकसान से स्थिति और बदहाल हो गई है. सीएम ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री धामी सिराड़ गांव पहुंचे और मृतक लीला देवी के आश्रितों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी समेत मौके पर मौजूद अधिकारियों को आपदा प्रभावितों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारण करने व उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आपदा के बाद आई अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वयं इसका संज्ञान ले रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand CM, Uttarakhand Flood, Uttarakhand Rain