उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) की तारीख का ऐलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. BJP ने 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. अल्मोड़ा से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान (Raghunath Singh Chauhan) भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं.
रघुनाथ सिंह चौहान ने ‘न्यूज 18 लोकल’ से खास बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उनका टिकट कटने से वह काफी आहत हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘पार्टी ने मुझे पांच बार मौका दिया, उसके लिए भी मैं धन्यवाद करता हूं, पर पार्टी के द्वारा मुझसे टिकट को लेकर कुछ भी पूछा नहीं गया. अल्मोड़ा में इन 5 साल में कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं, उसके बावजूद भी मेरा टिकट काटा गया. यदि पार्टी मुझसे एक बार पूछती या फिर कहती आपको चुनाव नहीं लड़ना है तो मैं हंसी-खुशी मान जाता.’
रघुनाथ चौहान ने आगे कहा कि पार्टी की बागडोर गलत हाथों में चली गई है. टिकट नहीं मिलने से नाराज विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा में ही रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, BJP, Congress, Uttarakhand Assembly Elections 2022