रिपोर्ट: रोहित भट्ट
अल्मोड़ा: अगर आप दौड़ती भागती जिंदगी से परेशान हैं और कुछ समय पहाड़ की वादियों में बिताना चाहते हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहकर कुछ सुकून की तलाश ढूंढ रहे हैं तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताते हैं, जहां आपको शांति और पहाड़ की वादियों के साथ घर जैसा एहसास होगा. वैसे आपने पहाड़ों के विभिन्न इलाकों में होम स्टे तो देखे ही होंगे पर अल्मोड़ा के होमस्टे की बात कुछ अलग है. अगर बात इसमें कसार देवी की जाए तो यहां पर हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं और होम स्टे करते हैं.
वादियों और शांत वातावरण के अलावा यहां के होमस्टे में अब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. यहां पेपर शैली से लेकर कसार देवी तक करीब 80 होम स्टे हैं. कसार देवी के होमस्टे का किराया 1 दिन का करीब ₹500 से लेकर ₹1000 तक है. इसके अलावा यहां पर आपको किचन भी मिलता है, जिसमें आप अपने लिए खुद का खाना बना सकते हैं या फिर होमस्टे के मालिक से आप कहकर पहाड़ी व्यंजन भी खा सकते हैं, जिसका चार्ज आपको अलग से देना होता है.
एक हफ्ते से टिका हूं होमस्टे में
पर्यटक आशीष ने बताया कि अगर आप अपने घर से निकल रहे हैं तो आप दूसरे घर यानी कि होमस्टे में जा रहे हैं. यहां के वातावरण और यहां के होम स्टे की बात ही कुछ और है. उन्होंने बताया पिछले 1 हफ्ते से वह यहां रह रहे हैं यहां के होमस्टे के मालिक पूरा घर जैसा व्यवहार करते हैं. इसके अलावा यहां आप खुद के लिए खाना बना सकते हैं या फिर आप होमस्टे के मालिक से कहकर बनवा सकते हैं.
₹500 से लेकर ₹15000 किराया
होमस्टे मालिक कुंदन सिंह मेहरा ने बताया वह साल 2000 से होमस्टे का संचालन कसार देवी में कर रहे हैं पर पिछले 5 सालों से सरकार होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और कसार देवी के इलाकों में भी काफी होम स्टे बन गए हैं. जिनमें देश विदेशों से पर्यटक यहां आकर रह रहे हैं. उन्होंने बताया की ₹500 से लेकर ₹15000 तक इन होमस्टे का किराया लिया जाता है.
सरकार दे रही लोन
कसार देवी के होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन रायल ने बताया कि होमस्टे का कांसेप्ट सबसे अच्छा है. वैसे भी कसार देवी का इतिहास काफी साल पुराना है और यहां पर विभिन्न जगहों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि होम स्टे को बनाने के लिए सरकार लोन दे रही है, जिससे काफी लोगों को फायदा भी हुआ है.
होटल से सस्ता होम स्टे
अगर बात हम होटल या फिर रिसोर्ट की बात करें, तो करीब-करीब ₹5000 से लेकर ₹12000 तक आपको होटल और रिसॉर्ट में रहने और खाने-पीने का भुगतान करना पड़ता है, पर इन होम स्टे में आप 1500 रुपये तक रहना और खाना पीना कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Almora News, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!