रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. वैसे तो प्यार करने वाले कपल के लिए हर दिन अहम होता है लेकिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) और वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) का हर दिन उनके लिए बहुत खास होता है. उनके लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं होता है. फरवरी का महीना शुरू होते ही बाजारों में वैलेंटाइन डे को लेकर धूम रहती है. फूल, टेडी बियर और तरह-तरह की चॉकलेट व अन्य वस्तुओं पर भी वैलेंटाइन डे का रंग चढ़ता नजर आता है. वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए कपल एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. अगर आप भी इस वैलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं और अपने पार्टनर को कोई स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप क्या -क्या प्लान कर सकते हैं.
बाजारों में वैसे तो कई तरह के गिफ्ट मिल जाएंगे लेकिन सबसे ज्यादा लड़कियों को पसंद होती है चॉकलेट. अगर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट देने की सोच रहे हैं, तो आप हार्ट शेप की चॉकलेट अपने पार्टनर को दे सकते हैं. शॉप के मालिक यश सिंघल बताते हैं कि उन्होंने इस वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए कई तरह की चॉकलेट तैयार की हैं. इनमें वह दिल के आकार की चॉकलेट पेश कर रहे हैं. सबसे खास बात है कि इस वैलेंटाइन डे में आप अपने पार्टनर का दिल जीतने के लिए चॉकलेट दे सकते हैं क्योंकि इस चॉकलेट का नाम ‘दिल से चॉकलेट’ है.
वहीं बेकरी चलाने वाले राहुल बताते हैं कि वैलेंटाइन डे पर कई तरह के केक की डिमांड आती है. उन्होंने बताया कि फोटो केक, रेड वेलवेट केक, रोज़ एन्ड टेडी बियर केक काफी डिमांड में रहते हैं.
वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को दे सकते हैं ये गिफ्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Valentine Day