होम /न्यूज /उत्तराखंड /अल्मोड़ा चिड़ियाघर की दीवार पर दिखी शानदार चित्रकारी, वॉल पेंटिंग बन गई सेल्फी पॉइंट

अल्मोड़ा चिड़ियाघर की दीवार पर दिखी शानदार चित्रकारी, वॉल पेंटिंग बन गई सेल्फी पॉइंट

ल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की BFA की छात्राओं ने दीवारों पर ये पेंटिंग की है. लोग इन तस्वीरों को देखने के ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा.
उत्तराखंड केअल्मोड़ा के मृग विहार चिड़ियाघर में हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस चिड़ियाघर में आपको तेंदुए, चीतल, सांभर, सफेद बंदर और सफेद हिरण देखने को मिल जाएंगे, पर चिड़ियाघर की दीवारों पर विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों की पेंटिंग आपको सुखद अहसास दिलाती है.छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आकर्षित करने के लिए चिड़ियाघर की दीवारों पर ये चित्रकारी की गई है.

इससे पहले तक चिड़ियाघर की दीवारों पर कुछ भी नहीं था, पर लोगों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग की ओर से यह पहल की गई है. दीवार पर आपको विभिन्न तरह के चित्र देखने को मिलेंगे. हिरण, भालू, पक्षी, बुरांश और तेंदुए आदि की पेंटिंग देखने को मिलेगी. अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की BFA की छात्राओं ने दीवारों पर ये पेंटिंग की है. लोग इन तस्वीरों को देखने के लिए रुकते हैं और फोटो खिंचाते हैं.

बीएफए की छात्रा नेहा पंत ने बताया कि वह पहली बार वॉल पेंटिंग बना रही हैं. वॉल पेंटिंग बनाकर काफी अच्छा लग रहा है, जिसमें तमाम प्रकार के पशु पक्षियों को यहां वॉल पेंटिंग के माध्यम से वो लोग बना रहे हैं. वॉल पेंटिंग को देखने के लिए लोग काफी आ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं.

प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार पंत ने बताया कि मृग विहार की दीवार खाली पड़ी थी, जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि यहां पर वॉल पेंटिंग कराई जाए. इस वॉल पेंटिंग को बनाने के लिए बाहर से लोगों को नहीं बुलाकर यहीं के स्थानीय युवाओं को मौका दिया है. उन्होंने बेहतरीन वॉल पेंटिंग बनाई है. जिसको देखकर छोटे बच्चों के साथ बड़े भी रुक रहे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं.

Tags: Painting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें