रिपोर्ट : रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. मरीज बीमारी से ज्यादा मानसिक तौर पर टूट जाता है. हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2023) मनाया जाता है. इस मौके पर अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज पहुंचकर न्यूज़18 ने इस बीमारी के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में जाना. कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह ने कई अहम जानकारियां दीं जो आपको सतर्क करने में बहुत कारगर साबित होंगी.
कोशिकाओं के अनियंत्रित ढंग से बढ़ने और किसी अंग को प्रभावित करने की स्थिति को कैंसर के तौर पर समझा जाता है. शरीर के किसी भी अंग में यह हो सकता है. अगर आपको कैंसर का पता लगाना है तो इन बातों को नजरअंदाज़ न करें. अगर मुंह में कोई छाला हो रहा है, बलगम, खांसी, बुखार, वजन गिरना, भूख न लगना, इसके अलावा टॉयलेट या फिर मल से खून आना आदि. ऐसी दिक्कतें हों तो फौरन डॉक्टर की सलाह लें. इसके अलावा महिलाओं के स्तन में गांठ होना या फिर बच्चेदानी के रास्ते खून या गंदा पानी आना भी कैंसर के इशारे हो सकते हैं.
डॉ. राहुल सिंह ने बताया कैंसर से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल सबसे पहले अपनाएं. शरीर को पोषित और स्वस्थ रखें. धूम्रपान व शराब से बचना होगा. तंबाकू खाने वालों को चेतना चाहिए. हो सके तो केमिकलों वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. डॉ. सिंह ने कहा कैंसर का इलाज भी है. पहली स्टेज में पता चल जाए तो लोग ठीक हो सकते हैं. इसका इलाज तीन तरह से होता है- सर्जरी, कीमो थेरैपी और रेडिएशन थेरैपी. कौन सा इलाज उपयुक्त है यह स्टेज और केस के हिसाब से विशेषज्ञ सुझाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Almora News, World Cancer Day
शादीशुदा डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थीं आशा पारेख, बाद में जो अंजाम हुआ, उसे जान हैरान रह जाएंगे
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल