केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शौर्य गाथाओं से उत्तराखंड भरा हुआ है.
देहरादून. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, प्रदेश के हर तीसरे घर से एक जवान देश की सेवा कर रहा है. यहां के लोगों में त्याग और समर्पण की भावना है.’ वे न्यूज़18 के महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ कार्यक्रम के ‘ये धरती वीर जवानों की’ सत्र में बोल रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की पूरी धरती शौर्य गाथाओं से भरी है.
उन्होंने कहा, हमारे जवान दुश्मन को बर्बाद करके ही दम लेते हैं. हमारी सेना के एक-एक जवान ने 300 दुश्मनों को मारा है. देश की शान के लिए जवानों ने कुर्बानी दी है.’ रक्षा राज्य मंत्री ने आगे कहा, ‘देश पर आंख उठाने वालों को हमारे जवान नहीं छोड़ते, गलवान से तवांग तक सेना ने देश पर बुरी नजर डालनेवालों को करारा जवाब दिया.’
उन्होंने कहा, हमारे जवान दुश्मन को बर्बाद करके ही दम लेते हैं. हमारी सेना के एक-एक जवान ने 300 दुश्मनों को मारा है. देश की शान के लिए जवानों ने कुर्बानी दी है.’ केंद्रीय मंत्री ने समय-समय पर सेना की आलोचना करने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी हमेशा सेना का अपमान करते हैं, वे सेना का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं, वे बच्चों की तरह बातें करते हैं.’
सेना पर किए गए राहुल गांधी के कमेंट पर बोले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
‘राहुल गांधी बचकानी बातें करते हैं’#RisingUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/AKLy0S7f1k
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 20, 2023
पड़ोसी देशों से रिश्तों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, नेपाल से हमारे संबंध रोटी और बेटी के हैं, हमारा देश वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलता है.’ परोक्ष रूप से चीन पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि भारत की कभी विस्तारवादी नीति नहीं रही. आखिर में उन्होंने साफ शब्दों में यह भी कहा कि दुश्मन हमारे शांत रहने को हमारी कमजोरी समझने की भूल ना करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Bhatt, Galwan Valley, Indian army, LOC, Pushkar Singh Dhami