एएसपी तृप्ति भट्ट ने देहरादून जिले के पछवादून क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 961 घन मीटर अवैध उपखनिज जब्त किया है. खाली प्लॉट के साथ ही आम के बाग में उपखनिज का अवैध भंडारण किया गया था. जुर्माने की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है.
कार्रवाई की जानकारी खनन निरोधक इकाई के साथ ही खनन विभाग को भी दी गई है. एएसपी तृप्ति की इस बड़ी कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. भीमावाला में आम के बाग में 24 घनमीटर पत्थर, 12 घनमीटर रेत, केनाल रोड पर 30 घनमीटर रेत, नवाबगढ़ में अलग-अलग जगहों पर 835 घनमीटर रेत और 60 घनमीटर पत्थर बरामद हुआ है.
एएसपी तृप्ति ने बताया कि ये उपखनिज इतनी अधिक मात्रा में हैं कि इससे लगभग 220 ट्रक भर जाएंगे. एएसपी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. पहले भी एएसपी सत्तर से भी अधिक ट्रक सीज कर चुकी हैं तो वहीं अवैध भंडारण के खिलाफ हुई इस कार्रवाई को क्षेत्र की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
व्यापारी नेता और मोबाइल प्वाइंट के मालिक संजय गुप्ता ने भी एएसपी की तारीफ की है. साथ ही उनका कहना था कि एक महिला होकर एएसपी क्षेत्र में इतना बढ़िया कार्य कर रही है, इसके लिए व्यापारियों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2015, 10:44 IST