होम /न्यूज /उत्तराखंड /Hardwar News : हरिद्वार का बड़ा बाजार ग्राहकों के लिए है स्वर्ग, मिलता है जरूरत का हर समान, जानिए खासियत

Hardwar News : हरिद्वार का बड़ा बाजार ग्राहकों के लिए है स्वर्ग, मिलता है जरूरत का हर समान, जानिए खासियत

X
हरिद्वार

हरिद्वार का बड़ा बाजार 

हर की पौड़ी से सटा बड़ा बाजार भी खास है जहां सभी समान मिल जाता हैं. यहां घर के सजावट के सामान, खाने पीने, पहनने, धार्म ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : ओम प्रयास

हरिद्वार. हिंदू धर्म से जुड़े लोगो के लिए हरिद्वार एक तीर्थ स्थल है जहां हर साल हरिद्वार में पूरी दुनिया से लोग गंगा स्नान करने और घूमने के लिए आते हैं. हरिद्वार आने वाले लोग यहां बाजारों से अपनी जरूरतों का सामान खरीद कर लेकर जाते हैं. हरिद्वार हर की पौड़ी के पास बहुत से बाजार है जिनमें जरूरतों का सभी सामान आसानी से मिल जाता है. वहीं हर की पौड़ी से सटा बड़ा बाजार भी खास है जहां सभी समान मिल जाता हैं. हरिद्वार के बड़ा बाजार में घर के सजावट के सामान, खाने पीने, पहनने, धार्मिक ग्रंथ, धार्मिक किताबे, पूजा के बर्तन आदि जरूरतों के समान की दुकानें है.

हरिद्वार घूमने आने वाले लोग हर की पैड़ी से सटे बड़े बाजार से अपनी जरूरतों का सामान खरीद कर लेकर जाते हैं. इस बाजार में सामान काफी अच्छी गुणवत्ता और सस्ता मिलता है. हरिद्वार गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु निशानी के तौर पर हरिद्वार के बाजारों से खरीदारी कर जरूर लेकर जाते है. हरिद्वार के बड़ा बाजार में घर की सजावट के लिए तस्वीरें, फोटो-फ्रेम, अलग-अलग तरह के शीशे, झूमर, लड़ियां, लकड़ी से बना सामान, पूजा का सामान, बर्तन, धार्मिक ग्रंथ और अन्य जरूरत का सभी सामान मिलता है. दुकानदारों का कहना है कि हरिद्वार में मिलने वाला सामान काफी सस्ता और टिकाऊ है इसीलिए लोग यहां से सामान लेकर जाते हैं.

मिलता है जरूरत का हर समान
दुकानदार गौतम सिंह बताते है कि हरिद्वार के बड़ा बाजार में जरूरतों का सभी सामान मिलता है. हरिद्वार में देश के अलग-अलग राज्यों और विदेशों से लोग गंगा स्नान और घूमने आते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों और विदेशों से आने वाले लोग यहां बाजारों में आते हैं और यहां के बाजार से सामान खरीद कर लेकर जाते हैं. बड़ा बाजार में धातु की मूर्तियां, शंख, कौड़िया, रुद्राक्ष की मालाए, खाने पीने का सामान, पूरियां, कचौड़ी, कपड़े, हाथ के लिए चूड़ियां, कंगन, सिंदूर आदि समान उचित दामों पर मिल जाता है. दुकानदार गौतम सिंह बताते हैं कि हरिद्वार के बड़ा बाजार में मिलने वाले सामान की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है. बड़े बाजार में रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं से लेकर आधुनिक चीजें बाजार में मिल जाती हैं. इस बाजार में आने वाले ग्राहक यहां से संतुष्ट होकर जाते हैं. इस बाजार की खासियत है कि यहां पर ग्राहक अपनी जरूरतों का सभी सामान खरीद कर संतुष्ट हो जाता है.

Tags: Haridwar news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें