उत्तराखंड राज्य में दो साल आई आपदा अभी तक सरकार का पीछा नहीं छोड़ रही है. हाल ही में आई आपदा राहत कार्यों की जांच रिपोर्ट पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट सरकार के दबाव और प्रलोभन में बनाए जाने का आरोप लगाया.
तीरथ रावत ने कहा कि मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने का प्रलोभन देकर सरकार ने मुख्य सचिव से मनमानी रिपोर्ट तैयार कराई. उन्होनें कहा कि सरकार भले जांच रिपोर्ट के सहारे घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही हो लेकिन भाजपा इस मामले की सीबीआई जांच से कम पर मानने वाली नहीं है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जल्दी ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा.वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस ने भी जवाबी हमला बोला है.कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा है कि भाजपा तो यूपीए शासनकाल में सीबीआई को कांग्रेस की कठपुतली बताती थी तो क्या अब सीबीआई में सब कुछ बदल गया है.
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई ये है कि सीबीआई अब पूरी तरह भाजपा के नियंत्रण में है और भाजपा के नेता आपदा राहत कार्यों की सीबीआई से मनमानी रिपोर्ट बनवा सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने की फिराक में हैं. वहीं सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि एक राष्ट्रीय दल के प्रदेश अध्यक्ष को हल्के बयान नहीं देना चाहिए.सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के घोटाले और केंद्र की असफलता छुपाने के लिए भाजपा के नेता बेकार बयानबाजी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 20, 2015, 23:24 IST