उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत भाजपा नेताओं के चारधाम यात्रा के कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे पहले भाजपा नेताओं को चारों धामों के साथ-साथ सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा करना बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पूर्वजों (अटल बिहारी वाजपेयी) ने जो पुण्य कमाए थे, उनका तो क्षरण हो गया है और अब उन्हें चारों धामों की शरण में जरूर जाना चाहिए.
साथ ही उन्होंने भाजपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यहां आने से पहले उनकी चारधाम यात्रा का उद्देश्य पवित्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो यहां आएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश दें. उन्होंने भाजपा नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि अगर वो यहां सरकार की कमियां निकालने के मकसद से आ रहे हैं तो वे बहुत ही जल्द एक लिस्ट जारी करेंगे, जिसके जरिए ये पता चल जाएगा कि राज्य में भाजपा के शासनकाल में कितने वक्त तक सिरो बगड़ और राम बगड़ बरसात के दौरान बंद रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो उस लिस्ट को अपने साथ ले जाएं और उसके बाद सरकार के प्रयासों की तुलना करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 10, 2015, 20:38 IST