उत्तराखंड आपदा राहत घोटाले के बाद अब सीडी प्रकरण को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस पर विपक्षी भाजपा ताबड़तोड़ हमले कर रही है.
कांग्रेस भी जवाबी हमले के लिए बयानों की झड़ी लगाने से लेकर सड़क पर विरोध करने में पीछे नहीं है. लेकिन जनता के बीच सफाई देने में जुटी कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती जमीन पर उन कामों को बेहतर करने की है, जिनमें पहले ही असफलता का आरोप भाजपा पर लगता रहा है.
मिशन दो हजार सत्रह के लक्ष्य को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान अभी से चरम पर है. आपदा राहत कार्यों में घोटाला मुद्दे के बाद सीडी प्रकरण पर भाजपा सत्ताधारी कांग्रेस को लगातार घेरने में लगी है. कांग्रेस के अंदर कहीं न कहीं ये चर्चा जोरों पर है कि कहीं भाजपा के इन हमलों ने कांग्रेस के मिशन दो हजार सत्रह को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.
तभी कांग्रेस ने भी भाजपा पर जवाबी हमले में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सड़क पर भाजपा तो सड़क पर कांग्रेस, राजभवन के दर पर भाजपा तो राजभवन के दर पर कांग्रेस और पूतले फूंके भाजपा कार्यकर्ता तो पुतले फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता.लेकिन सत्ता में होने के कारण कांग्रेस के सामने असल चुनौती आरोप प्रत्यारोप के इस सियासी घमासान में जनता के बीच परर्फार्मेंस देने की है.हालांकि पीसीसी अध्यक्ष भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए कांग्रेस की रणनीति आक्रामक होने की बात कह रहे हैं.
वहीं सीडी प्रकरण के जरिए मुंहमांगी मुराद पा चुकी भाजपा कांग्रेस की रणनीति को हताशा करार दे रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राज्य हित में काम करने में नाकाम कांग्रेस अब तरह तरह के हथकंडों से जनता का ध्यान बंटाने में जुटी है.
उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तीरथ रावत का कहना है कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण का काम हो या राज्य के हित में नीतियां बना कर केंद्र को प्रस्ताव भेजने को, प्रदेश सरकार इसमें पूरी तरह विफल रही है. इसीलिए नए-नए शिगूफे छोड़कर जनता के बीच अपनी छवि सुधारना चाहती है, लेकिन यह कोशिशें कामयाब होने वाली नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 06, 2015, 22:15 IST