हर महिला हेल्प डेस्क को स्मार्टफोन दिए गए हैं.
रिपोर्ट- सोनिया मिश्रा
चमोली.उत्तराखंड के चमोली जिले में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए आगे आई है. जिले में स्थित सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिसकर्मियों को चमोली पुलिस ने स्मार्टफोन दिए हैं, जिससे कि महिलाएं थानों से सीधा संपर्क स्थापित कर सकें और बिना हिचक के अपनी परेशानी घर बैठे एक कॉल या फिर ऐप के माध्यम से बता सकें. इससे पहले जिले में उत्तराखंड पुलिस की गौरा शक्ति ऐप को स्कूली लड़कियों को डाउनलोड कराने के लिए भी चमोली पुलिस द्वारा लगातार काम किया गया था, जिससे कि पीड़ित महिलाओं तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.
चमोली पुलिस ने हर थाने में महिला हेल्प डेस्क में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को एक-एक स्मार्टफोन सिम के साथ दिया है. जिन पर दिए गए फोन नंबर पर महिलाएं अपने साथ होने वाले अपराधों की शिकायत बिना थाने पर आए ही दर्ज करा सकेंगी. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि दिए गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल उत्तराखंड पुलिस ऐप के अंतर्गत गौरा शक्ति माॅड्यूल पर आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए किया जाए.साथ ही महिलाओं की मदद के लिए फोन नंबर की एक लिस्ट जारी की गई है.
1- थाना गोपेश्वर 9258199246
2- कोतवाली चमोली 9258199247
3- कोतवाली जोशीमठ 9258199248
4- कोतवाली कर्णप्रयाग 9258199249
5- थाना पोखरी 9258199250
6- थाना गैरसैंण 9258199251
7- थाना थराली 9258199252
8- थाना नन्दानगर 9258199253
9- थाना गोविन्दघाट 9258199254
सीओ ऑपरेशन नताशा सिंह ने इस बारे में कहा कि अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं के साथ यदि किसी भी तरह का अपराध होता है, तो वे चौकी-थानों तक आने में सहज महसूस नहीं करती हैं. जिस समस्या के समाधान के लिए चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा-निर्देश पर हमने प्रत्येक थानों की महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मचारियों को स्मार्टफोन दिए हैं, जिससे कि महिलाओं की असहजता दूर हो सकें और वह घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करा सकें. हम पूरी तरह आश्वास्त हैं कि निश्चित रूप से इससे महिलाओं को फायदा मिलेगा और पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत को पुलिस तक पहुंचाएंगी ताकि उनको न्याय मिल सके.
.
Tags: Chamoli News
'द केरल स्टोरी' की आसिफा ने बताया क्यों मुस्लिमों में धर्म परिवर्तन गलत, बोली- 'हिंदू में बहुत हुए हैं पर...'
Buxar Most Famous Ghat : रामरेखा से लेकर रानी घाट तक, पौराणिक मान्यताओं को बयां करती मनमोहक तस्वीरें
जब मेकर्स ने फिल्म नहीं, गाने को शूट करने में बहाया था पानी की तरह पैसा, 1 गाने का बजट सुनकर नहीं होगा यकीन