होम /न्यूज /उत्तराखंड /Chamoli News: चमोली का गौचर अब होगा फिट, शहर में खुला पहला ओपन जिम

Chamoli News: चमोली का गौचर अब होगा फिट, शहर में खुला पहला ओपन जिम

चमोली जिले के गौचर में ओपन जिम शुरू हो गया है. यहां लगी मशीनों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपना हाथ आजमा रहे हैं और ख ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सोनिया मिश्रा

चमोली: उत्तराखंड के गौचर शहर में ओपन जिम खुलने से लोगों को लाभ मिल रहा है. सुबह-शाम नगर क्षेत्र के बच्चे, युवा, बुजुर्ग सैर सपाटे के लिए बड़ी संख्या में ग्राउंड में दिखाई दे रहे हैं. लोग ओपन जिम में मशीनों की मदद से खुद को फिट रखने की कोशिश में जुटे हैं. स्थानीय लोग लगातार नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

गौचर नगर पालिका परिषद ने वार्ड संख्या-5 रावलनगर मल्ला में ओपन जिम खोला है. दो लाख रुपये की लागत से इसे शुरू किया गया है. शहरी विकास विभाग की ओर से धनराशि पालिका को आवंटित की गई थी. इसके बाद नगर पालिका ने गौचर फील्ड ग्राउंड में इसे स्थापित किया. जिम में एयर वॉकर, लेग प्रेस, रोवर, ट्रिपल ट्विस्टर समेत कई मशीनें हैं. बच्चे, युवा व सभी वर्ग के लोग इनका लाभ ले रहे हैं.

बच्चों का हो रहा सर्वांगीण विकास
नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने बताया कि यह उत्तराखंड सरकार की योजना है कि जिले के प्रत्येक शहर में ओपन जिम खोला जाएगा. इसी क्रम में गौचर में भी ओपन जिम खोला गया है. वैसे तो यह छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर ही खोला गया है, जिसका उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखना भी है. स्थानीय निवासी चैतन्य, दीपक, शुभम ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना की है. वे कहते हैं कि नगर पालिका परिषद की यह बहुत अच्छी पहल है और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद करना आवश्यक है. अब बच्चे मनोरंजन के रूप में ग्राउंड में लगे उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं, इससे उनका शारीरिक विकास भी होगा.

बुजुर्गों के लिए लगेंगी बेंच
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ज्योति उनियाल ने बताया कि दो लाख रुपये की धनराशि से नगर पालिका परिषद गौचर ने नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेल मैदान गौचर में ओपन जिम के उपकरण लगाए हैं. निश्चित तौर पर इसका लाभ गौचर क्षेत्र की जनता को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अभी पालिका द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि ग्राउंड में बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था भी हो सके.

Tags: Chamoli News, Gym, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें