VIDEO: रूपकुंड झील से लौटा ट्रैकर्स का पहला दल
उत्तराखंड के कुछ स्थान ऐसे है जहां पर्यटक अभी भी बर्फ का दीदार कर रहे हैं. समुद्र तल से साढ़े पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है रूपकुंड झील में इस समय भी बर्फ से ठकी हुई है. उत्तराखंड के ट्रेकिंग रूटों में कठिन माने जाने वाले रूपकुंड ट्रेक में पहला दल रूपकुण्ड ट्रेक पूरा करते हुए वापस आ गया है. 30 सदसीय दल में 23 पर्यटक 50 उम्र से अधिक के थे. इस दल में एक 14 वर्ष बालिका भी साथ में गई थी. इस ट्रैक का रास्ता हमेशा खुला रहता है, लेकिन खतरनाक रास्ते और बर्फ ज्यादा होने के कारण पर्यटकों को कई बार आधे रास्ते से ही वापसी करनी पड़ती है.
Prabhat Purohit
Updated: June 11, 2018, 7:33 PM IST
उत्तराखंड के कुछ स्थान ऐसे है जहां पर्यटक अभी भी बर्फ का दीदार कर रहे हैं. समुद्र तल से साढ़े पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है रूपकुंड झील में इस समय भी बर्फ से ठकी हुई है. उत्तराखंड के ट्रेकिंग रूटों में कठिन माने जाने वाले रूपकुंड ट्रेक में पहला दल रूपकुण्ड ट्रेक पूरा करते हुए वापस आ गया है. 30 सदसीय दल में 23 पर्यटक 50 उम्र से अधिक के थे. इस दल में एक 14 वर्ष बालिका भी साथ में गई थी. इस ट्रैक का रास्ता हमेशा खुला रहता है, लेकिन खतरनाक रास्ते और बर्फ ज्यादा होने के कारण पर्यटकों को कई बार आधे रास्ते से ही वापसी करनी पड़ती है.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 21, 2019 04:09 PM ISTVIDEO: 'कश्मीरी छात्र प्रदेश के मेहमान, लेकिन देश के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने वाले गद्दार'