उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है (घटनास्थल की तस्वीर)
रिपोर्ट- नितिन सेमवाल
चमोली. उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है. थराली विकासखंड में पैनगड़ क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग दीपावली से पहले गांव में रहने आए थे. इसी दौरान शुक्रवार को देर रात लगभग 1 बजे हादसा हुआ. पहाड़ से टूटने के बाद बड़े-बड़े पत्थर गिरकर लगभग 4-5 घरों में चले गए जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
SDRF इंचार्ज मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को तत्काल घटनास्थल पर त्वरित रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया. टीम ने बताया घटनास्थल पर भू-स्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान पर गिरा था जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. मकान के मलबे में पांच लोग दबे हुए थे. SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त लिंटर के नीचे से रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भेजा गया जबकि एक व्यक्ति लिंटर के नीचे दबा है जिसे निकालने हेतु टीम प्रयासरत है.
दो घायलों को पूर्व में ही अस्पताल भेज गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया एक महिला की मृत्यु हो गई है. इस हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि मौके पर थराली के एसडीएम को भेज दिया गया है. घटनास्थल पह राहत-बचाव कार्य जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Uttarakhand landslide, Uttarakhand news
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5