चमोली. उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर कडाके की ठंड के बावजूद पूरी सेना मुस्तैदी से तैनात है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उत्तराखंड के सीमांत ज़िले चमोली में भारतीय सेना के जवान भारी बर्फ में गश्त दे रहे हैं. भारी बर्फबारी से इस बार उत्तराखंड के सीमाई इलाकों में हालात काफी कठिन हैं. आर्मी के अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर गश्त कर रहे जवान स्कीइंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्कीइंग उपकरणों की मदद से बर्फीले इलाकों में पैट्रोलिंग करना आसान हो जाता है. जवानों को स्कीइंग के लिए खास ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे ऐसे बर्फीले इलाकों में कुशलता से पैट्रोलिंग ऑपरेशनों को अंजाम दे सकें और कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा इलाकों में पहुंच सकें.
#WATCH Chamoli, Uttarakhand | Indian Army troops carrying out patrolling in heavy snow along the border with China
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/fUtcVNgbuU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2022
एएनआई ने चमोली में जवानों के गश्त वाला वीडियो जारी किया है और बताया कि सेना के अफसरों ने जवानों की गश्त और स्कीइंग के इस्तेमाल की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि चमोली के सीमांत इलाकों में पारा माइनस में बना हुआ है.
चमोली ज़िले में ही बद्रीनाथ धाम में भी सेना के जवान लगातार सक्रिय हैं. बद्रीनाथ धाम में भी भारी बर्फबारी हुई है और शीतकाल के लिए धाम को बंद रखा गया है.इस बंद के दौरान भी सेना के जवान मुस्तैद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India china border, Snowfall in Uttarakhand, Uttarakhand news