रिपोर्ट: सोनिया मिश्रा
चमोली. उत्तराखंड के चमोली के देवाल ब्लॉक के लोहाजंग में एडवेंचर से जुड़े पर्यटकों के लिए खुश कर देने वाली खबर है. अब लोहाजंग में भी जिपलाइन (Zipline in Chamoli) से स्थानीय लोगों को रोजगार, तो एडवेंचर से जुड़े लोगों को आसमान से जमीन को देखना का मौका मिलेगा.
उत्तराखंड का चमोली जिला साहसिक पर्यटन और सुंदरता के लिए पर्यटकों की नजर में हमेशा बना रहता है. इस कारण पर्यटक समय समय पर यहां के नजारों को देखे बिना रह नहीं पाते हैं. वहीं, चमोली का देवाल ब्लॉक अपनी खूबसूरती के लिए अलग पहचान रखता है. इस कारण देवाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोहाजंग में हाई एल्टीट्यूड जिपलाइन (हिमालयन जिपफ्लाई) का शुभारंभ हुआ है. आने वाले दिनों में अब रोमांच के शौकीनों के लिए लोहाजंग एक एडवेंचर से भरपूर पर्यटन स्थल बनने वाला है.
वर्तमान में लोहाजंग, ब्रह्मताल, भेकलताल, वेदनी बुग्याल, रूपकुंड ट्रैक, मोनाल ट्रैक, हिलकोट ट्रैक और आली बुग्याल का बेस कैंप है. इस कारण पर्यटन से यहां हजारों लोगों का रोजगार भी जुड़ा है. वहीं, जिपलाइन शुरू होने से पर्यटन भी बढ़ेगा.
1200 रुपये में लें साहसिक पर्यटन का मजा
ग्राम सभा मुंदोली की प्रेमा देवी हिमालयन जिपलाइन की संचालिका हैं. वह बताती हैं कि यह जिपलाइन 7800 फीट की ऊंचाई पर बना है, जिसकी लंबाई 800 मीटर और गहराई 130 मीटर है. 1200 रुपये के खर्च पर जिपलाइन का लुत्फ उठाया जा सकता है. साथ ही वह बताती हैं कि हिमालयन जिपलाइन का उद्देश्य उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है. महिलाएं भी पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खोज सकती हैं.
वहीं, गढ़भूमि एडवेंचर के ईओ हीरा सिंह गढ़वाली कहते हैं कि यहां जिपलाइन बनने से भविष्य में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर के साथ साथ पर्यटक भी 12 महीने हिमालय के विभिन्न नजरों का लुत्फ उठा सकेंगे. हिमालय को करीब से जानने वाले लोगों के लिए तो यह जिपलाइन बेहद सहायक बनेगी और इसके जरिए आसमान से धरती के सुंदर नजारों को भी देख सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chamoli News, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!