मसूरी-धनोल्टी हाइवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

ETV/Pradesh18
धनोल्टी मार्ग फरक्लब के पास एक कार करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.घटना की सूचना लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंची, और दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: September 27, 2016, 10:57 PM IST
धनोल्टी मार्ग फरक्लब के पास एक कार करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.घटना की सूचना लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंची, और दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
कार दुर्घटना के कई देर बाद फायर और पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे. और गहरी खाई से मृतक का शव किसी तरह स्थानीय लोगो की मदद से सड़क तक पहुंचाया.
स्थानीय सुरेन्द्र सिंह पंवार और नत्थी प्रसाद का कहना है कि क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस क्षेत्र में पैराफीट लगाने की सुध नहीं ली जिससे हादसे हो रहे हैं.घटना होने पर पैराफीट लगाने की बात तो होती है लेकिन कुछ दिन बाद सब भूल जाते हैं.
कोतवाली प्रभारी कमलेश नंबूरी का कहना है कि मृतक अफजल अंसारी (25) साल गुलाबनगर रामुपर चुंगी रुड़की और घायल वैभव शर्मा(23) और सुशील (23) शास्त्रीनगर रुड़की के रहने वाले है तीन लोग रुड़की से उत्तरकाशी सड़क का सर्वे करने के काम से जा रहे थे.घटना की जानकारी मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है.घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.
कार दुर्घटना के कई देर बाद फायर और पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे. और गहरी खाई से मृतक का शव किसी तरह स्थानीय लोगो की मदद से सड़क तक पहुंचाया.
स्थानीय सुरेन्द्र सिंह पंवार और नत्थी प्रसाद का कहना है कि क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस क्षेत्र में पैराफीट लगाने की सुध नहीं ली जिससे हादसे हो रहे हैं.घटना होने पर पैराफीट लगाने की बात तो होती है लेकिन कुछ दिन बाद सब भूल जाते हैं.
कोतवाली प्रभारी कमलेश नंबूरी का कहना है कि मृतक अफजल अंसारी (25) साल गुलाबनगर रामुपर चुंगी रुड़की और घायल वैभव शर्मा(23) और सुशील (23) शास्त्रीनगर रुड़की के रहने वाले है तीन लोग रुड़की से उत्तरकाशी सड़क का सर्वे करने के काम से जा रहे थे.घटना की जानकारी मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है.घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.