'राज्य निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार'

ETV/Pradesh18
उत्तराखंड मुख्य चुनाव आयुक्त राधा रतुड़ी ने मसूरी में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार है.उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नही है वो अपना नाम मतदाता सुची में दर्ज करा सकते हैं.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: October 1, 2016, 9:11 PM IST
उत्तराखंड मुख्य चुनाव आयुक्त राधा रतुड़ी ने मसूरी में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार है.उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नही है वो अपना नाम मतदाता सुची में दर्ज करा सकते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राधा रतुड़ी ने कहा कि मतदाता सुची पोलिंग बुथ पर प्रर्दशित है.साथ ही मतदाता सुची ऑनलाइन भी उपलब्ध है.मतदाता सुची नेट पर पर सर्च कर सकते है.साथ ही अगर मतदाता सुची में नाम नहीं है तो मतदाता अपना नाम दर्द करा सकते है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम एक से कई स्थानों पर दर्ज है उसकी भी एक प्रक्रिया है.उसी प्रक्रिया के तहत कारवाई की जाएगी.
एक स्कूल के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी आए राधा रतुड़ी ने स्कूल के छात्रों को पुरुस्कृत भी किया.कार्यक्रम में शिरकत करने आए एडीजी अनिल रतुड़ी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल एंव अन्य गतिविधियां भी छात्रों के लिए जरुरी है.एडीजी ने छात्रों को खेल एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे प्रर्दशन करने पर पुरुस्कृत भी किया.
मुख्य चुनाव आयुक्त राधा रतुड़ी ने कहा कि मतदाता सुची पोलिंग बुथ पर प्रर्दशित है.साथ ही मतदाता सुची ऑनलाइन भी उपलब्ध है.मतदाता सुची नेट पर पर सर्च कर सकते है.साथ ही अगर मतदाता सुची में नाम नहीं है तो मतदाता अपना नाम दर्द करा सकते है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम एक से कई स्थानों पर दर्ज है उसकी भी एक प्रक्रिया है.उसी प्रक्रिया के तहत कारवाई की जाएगी.
एक स्कूल के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी आए राधा रतुड़ी ने स्कूल के छात्रों को पुरुस्कृत भी किया.कार्यक्रम में शिरकत करने आए एडीजी अनिल रतुड़ी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल एंव अन्य गतिविधियां भी छात्रों के लिए जरुरी है.एडीजी ने छात्रों को खेल एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे प्रर्दशन करने पर पुरुस्कृत भी किया.