कैमरे में कैद हुई प्रतिबंधित इलाके में अवैध खनन की तस्वीरें

Photo Courtesy- ETV
खनन बंद होने के बाद भी हल्द्वानी के काठगोदाम में खुले आम अवैध खनन जारी है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: October 16, 2016, 7:54 PM IST
खनन बंद होने के बाद भी हल्द्वानी के काठगोदाम में खुले आम अवैध खनन जारी है. घोड़े बुग्गियों के माध्यम से नदी और काठगोदाम पुल के नीचे प्रतिबंधित इलाके में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है.
साल 2006 में अवैध खनन के चलते हल्द्वानी का गौला पुल ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद से वन विभाग ने पुल के पीलरों से पांच मीटर तक की दूरी पर खनन कार्य पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके सुबह और शाम काठगोदाम पुल के नीचे सैकड़ों घोड़ा बुग्गियों से प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है.

ईटीवी की कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर खुद जिलाधिकारी ने हैरानी जताई है. तस्वीरें देखने के बाद डीएम दीपक रावत ने तत्काल संबंधित डीएफओ को इलाके में निगरानी करवाने और पुल के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है.
साल 2006 में अवैध खनन के चलते हल्द्वानी का गौला पुल ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद से वन विभाग ने पुल के पीलरों से पांच मीटर तक की दूरी पर खनन कार्य पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके सुबह और शाम काठगोदाम पुल के नीचे सैकड़ों घोड़ा बुग्गियों से प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है.

Photo Courtesy- ETV
ईटीवी की कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर खुद जिलाधिकारी ने हैरानी जताई है. तस्वीरें देखने के बाद डीएम दीपक रावत ने तत्काल संबंधित डीएफओ को इलाके में निगरानी करवाने और पुल के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है.