कमलेश भट्ट/बलबीर परमार
चंपावत/उत्तरकाशी. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में उत्तराखंड के जो छात्र फंसे हुए हैं, उन्होंने न्यूज़18 के लिए एक्सक्लूसिव वीडियो अपील भेजी है. वहां के हालात के बारे में अपडेट देते हुए इन छात्रों ने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार से जल्द से जल्द उन्हें निकाले जाने की गुहार वीडियो मैसेज के माध्यम से लगाई है. यही नहीं, इस वीडियो में यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं ने यह भी बताया है कि कैसे वो बंकरों में रहने के लिए मजबूर हैं और कैसे लगातार उन्हें सायरनों की आवाज़ें आ रही हैं. इन स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके पास खाने पीने की चीज़ों का स्टॉक भी लिमिटेड रह गया है इसलिए उन्हें जल्द मदद की ज़रूरत है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में उत्तराखंड के करीब 150 लोग फंसे हैं, उनमें से चम्पावत ज़िले के 5 स्टूडेंट्स हैं. लोहाघाट की रहने वाली 2, बनबसा क्षेत्र की 2 छात्राएं और नरियाल गांव का रहने वाला एक छात्र इनमें शामिल है. पांचों मेडिकल साइंस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हैं. यूक्रेन से ओसीन और शिवानी इन दो छात्राओं ने NEWS18 को वीडिओ भेजकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
वहीं चम्पावत एसपी देवेंद्र पिंचा का कहना शासन को पांचों भारतीय छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी दे दी गई है. यूक्रेन में जिनके भी परिजन फंसे हैं, उन परिवारों को 112 नंबर पर सूचना देने की अपील की गई है. इधर, उत्तरकाशी ज़िले के 8 छात्र यूक्रेन पढ़ाई के लिए गए थे, जिनमें से 1 छात्रा दीक्षा पंवार एक दिन पहले ही दिल्ली लौट चुकी है, जबकि 7 अब भी युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए हैं.
एक छात्रा लौटी, अब भी फंसे हैं 7 स्टूडेंट्स
उत्तरकाशी के जो 7 स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं, उनमें आशुतोष कुड़ियाल, आशीष नौटियाल, अनुभव रावत, रोहित राणा, शुभम भट्ट और भाई बहन विनायक थपलियाल व अस्मिता थपलियाल शामिल हैं. सभी छात्रों के परिजन चिंतित हैं और लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं. इधर ज़िला प्रशासन यूक्रेन में फंसे छात्रों का सही डेटा लेने में जुटा है, ताकि सरकार को तमाम जानकारी दी जा सके. ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि इन स्टूडेंट्स की संख्या और भी बढ़ सकती है.
.
Tags: Ukraine, Uttarakhand news
'द केरल स्टोरी' ही नहीं, कम बजट की ये फिल्में भी मचा चुकी हैं बवाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई करोड़ों की बारिश
सिर्फ बेवकूफ ही ऐसा करेंगे....शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर कह डाली ऐसी बात, विवाद होना तय!
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव