होम /न्यूज /उत्तराखंड /Russia-Ukraine War: कैसे बिगड़ रहे हालात? उत्तराखंड के स्टूडेंट्स ने न्यूज़18 को बंकरों से भेजे VIDEO

Russia-Ukraine War: कैसे बिगड़ रहे हालात? उत्तराखंड के स्टूडेंट्स ने न्यूज़18 को बंकरों से भेजे VIDEO

Uttarakhand People in Ukraine : यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूसी फौजें (Russian Army Attacks Kiev) पहुंच चुकी हैं और वहां ...अधिक पढ़ें

कमलेश भट्ट/बलबीर परमार
चंपावत/उत्तरकाशी. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में उत्तराखंड के जो छात्र फंसे हुए हैं, उन्होंने न्यूज़18 के लिए एक्सक्लूसिव वीडियो अपील भेजी है. वहां के हालात के बारे में अपडेट देते हुए इन छात्रों ने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार से जल्द से जल्द उन्हें निकाले जाने की गुहार वीडियो मैसेज के माध्यम से लगाई है. यही नहीं, इस वीडियो में यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं ने यह भी बताया है कि कैसे वो बंकरों में रहने के लिए मजबूर हैं और कैसे लगातार उन्हें सायरनों की आवाज़ें आ रही हैं. इन स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके पास खाने पीने की चीज़ों का स्टॉक भी लिमिटेड रह गया है इसलिए उन्हें जल्द मदद की ज़रूरत है.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में उत्तराखंड के करीब 150 लोग फंसे हैं, उनमें से चम्पावत ज़िले के 5 स्टूडेंट्स हैं. लोहाघाट की रहने वाली 2, बनबसा क्षेत्र की 2 छात्राएं और नरियाल गांव का रहने वाला एक छात्र इनमें शामिल है. पांचों मेडिकल साइंस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हैं. यूक्रेन से ओसीन और शिवानी इन दो छात्राओं ने NEWS18 को वीडिओ भेजकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

वहीं चम्पावत एसपी देवेंद्र पिंचा का कहना शासन को पांचों भारतीय छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी दे दी गई है. यूक्रेन में जिनके भी परिजन फंसे हैं, उन परिवारों को 112 नंबर पर सूचना देने की अपील की गई है. इधर, उत्तरकाशी ज़िले के 8 छात्र यूक्रेन पढ़ाई के लिए गए थे, जिनमें से 1 छात्रा दीक्षा पंवार एक दिन पहले ही दिल्ली लौट चुकी है, जबकि 7 अब भी युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए हैं.

russia ukraine news, russia ukraine, russia ukraine war, russia ukraine update, russia ukraine news live, russia ukraine crisis, indians in ukraine, ukraine videos, रूस यूक्रेन युद्ध न्यूज़, रूस यूक्रेन समाचार, यूक्रेन में भारतीय, यूक्रेन के वीडियो, यूक्रेन से भारतीयों की वापसी, यूक्रेन भारत फ्लाइट, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, UK news today hindi, UK news english, Uttarakhand news, Uttarakhand Latest news, उत्तराखंड ताजा समाचार

यूक्रेन में फंसे चंपावत और उत्तरकाशी के स्टूडेंट्स.

एक छात्रा लौटी, अब भी फंसे हैं 7 स्टूडेंट्स
उत्तरकाशी के जो 7 स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं, उनमें आशुतोष कुड़ियाल, आशीष नौटियाल, अनुभव रावत, रोहित राणा, शुभम भट्ट और भाई बहन विनायक थपलियाल व अस्मिता थपलियाल शामिल हैं. सभी छात्रों के परिजन चिंतित हैं और लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं. इधर ज़िला प्रशासन यूक्रेन में फंसे छात्रों का सही डेटा लेने में जुटा है, ताकि सरकार को तमाम जानकारी दी जा सके. ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि इन स्टूडेंट्स की संख्या और भी बढ़ सकती है.

Tags: Ukraine, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें