उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर पलटवार करते हुए बागी विधायकों के क्षेत्र में हुए काम गिनाए हैं.
सीएम हरीश रावत ने कहा कि 9 बागी विधायक झूठ बोल रहे हैं कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं. सीएम ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बागी विधायकों के क्षेत्रों में करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं.
उन्होंने कहा कि अकेले पीडब्ल्यूडी की 8030 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं. केदारनाथ में 178 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया जा चुका है. पूर्व सीएम विजय बहुगुणा पर आरोप लगाया कि वे सितारगंज में काम अधूरे छोड़ गये थे. बाद में अधूरे कामों को पूरा किया गया है.
उन्होंने कहा कि रायपुर में पिछले 2 सालों में इतने विकास कार्य हुए जितने पिछले 9 सालों में भी नहीं हो पाए. हाल फिलहाल ही रुड़की के लिए 3 करोड़ के काम स्वीकृत हुए हैं. हरक सिंह रावत के गांव और क्षेत्र को कई कॉलेज दिए गए. नर्सिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, सैन्य कॉलेज दिए गए. जसपुर में बड़े टैक्सटाइल पार्क की स्थापना का काम चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 22, 2016, 18:26 IST